मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 जनवरी: बार-बार समझाने के बाद भी जो लोग सड़कों पर कूड़ा फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, अब ईको ग्रीन कंपनी ऐसे सस्ंथान और कंपनी मालिकों की लिस्ट तैयार करके नगर निगम को उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए देगी। इसी बात को लेकर आज कंपनी के अधिकारियों ने फरीदाबाद के डबुआ स्थित ट्रासंफर स्टेशन का दौरा किया। इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेविड यंगपिंग जैंग, चीफ ऑपरेशन ऑफिसर गौरव जोशी, गुरूग्राम और फरीदाबाद के मैनेजर विरेन्द्र भाटी मौजूद रहे।
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेविड यंगपिंग जैंग ने कहा कि इस सफाई के कार्य में आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक है ताकि फरीदाबाद को साफ सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग कूडे को सडकों पर ना फैंके बल्कि ईको ग्रीन की गाडियों में ही डाले जिससे कूडे को सही जगह पर इस्तेमाल किया जा सके। लोगों को इसी कूडे के कारण बिजली की बचत भी होगी क्योंकि प्लांट में कूड़े को रिसाईकल किया जाएगा जिसके बिजली तैयार की जाएगी। एक तरफ जहां लोगों का गंंदगी से निजात मिलेगी वहीं दूसरी कूडे से लाभ मिलेगा।
इस मौके पर कंपनी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर गौरव जोशी ने बताया कि फरीदाबाद में कुछ कंपनी मालिक व संस्थान ऐसे हैं जोकि कई बार समझाने के बाद भी कूड़े को सड़कों पर फैकने से गुरेज नहीं करते हैं। अब ऐसे में उनके खिलाफ एक लिस्ट तैयार की जा रही है और जल्द इस लिस्ट को नगर निगम के अधिकारियों को सौंप कर उनके चालान काटे जाएगें ताकि गंदगी से शहर को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कूड़े को सड़कों पर फैलाने से ना केवल बीमारियों को न्यौता दिया जाता है बल्कि शहर सूरत भी बिगड़ती है।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से करीब 600 से 700 टन कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है जिसे गाडियों के जरिया बंधवाडी प्लांट पर डंप किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कूड़े को गाडिय़ों में ही डाले ताकि जो शहर में कूड़ा डालने के लिए खत्ते बनाए गए हैं उनकी संख्या को भी कम किया जा सके। पहले शहर में करीब 680 खत्ते कूड़ा डालने के लिए बनाए हुए थे जो अब घटकर 470 के करबीन रह गए हैं। उनकी मंशा है कि जल्द ही इन खत्तों को भी जनता के सहयोग से समाप्त किया जाएगा ताकि शहर में जगह-जगह कूड़ा दिखाई ना पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *