Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 सितंबर: जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि बुधवार 22 सितंबर को वल्र्ड कार फ्री डे मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्वेश्य से पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कार फ्री डे को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वल्र्ड कार फ्री डे के दिन कम दूरी पर जाने के लिए पैदल जा सकते हैं। इसके साथ ही साईकिल का प्रयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार की बजाए अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें अथवा कार पुलिंग का प्रयोग करें।

उपायुक्त द्वारा 22 सितंबर को क्यों मनाया जा रहा हैं कार-फ्री डे? देखे!
Previous Postआज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है: राजेश नागर
Next PostCLU सहित अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा FMDA: डॉ०गरिमा मित्तल