ऑटो चालकों ने भी बना डाला अपनी हवस का शिकार
नवीन गुप्ता
पलवल, 2 दिसम्बर: उड़ीसा से बहला फुसला कर लाई गयी नाबालिग लड़की की अस्मत का सौदा हुआ दो बार और अनेक बार बनाया गया उसे हवस का शिकार। मामला पलवल जिले का है जहां हवस के पुजारियों के चुंगल से बचकर पीडि़ता जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंच गयी लेकिन इस दौरान भी उसे दो राहगीर ऑटो चालकों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। फिलहाल पुलिस ने लड़की के बयान पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को नारी निकेतन भेज दिया है ।
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी ने बताया की उड़ीसा के जिला सुन्दरगढ़ स्थित गाँव कुलवा की रहने वाली 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को पास के गाँव में रहने वाला सुरेश पुत्र मनभजन भला पुुुसला कर भगा लाया और करीब 3 महीने तक उसे मथुरा जिले के गाँव चौंबा में अपने एक परिचित बीरी के यहां रखा। इस दौरान उसने लड़की को अपनी हवस का शिकार भी बनाया जिसके बाद उसने पीडि़ता को अपने परिचित बीरी और उसकी पत्नी जमुना को 50 हजार रूपये में बेच दिया। बीरी और उसकी पत्नी ने फरीदाबाद के गाँव प्याला निवासी ओमी के साथ मिलकर लड़की को पलवल जिले के गाँव स्यारौली निवासी हरि सिंह और गोविन्द को 80 हजार रूपये में बेच दिया जहां पीडि़ता को करीब 10 दिन तक रखा गया लेकिन 29 नवंबर की रात पीडि़ता आरोपियों के चुंगल से जैसे-तैसे छूटकर भाग निकली। लेकिन रास्ते में जब दो ऑटो चालकों गोवर्धन पुत्र सोहन लाल निवासी अलावलपुर और जितेंद्र पुत्र सुरेश निवासी समसाबाद से मदद मांगी तो उन्होंने मदद की बजाय पीडि़ता को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला और उसे सोहना रोड स्थित जैंदापुर और धतीर के बीच छोड़कर फरार हो गये। इसके बाद आखिरकार पीडि़ता जैसे-तैसे पुलिस के पास जा पहुंची और वहां जाकर पुलिस को अपनी आपबीती ब्यान कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता के ब्यान पर मामला दर्ज कर अब तक इस घिनौनी करतूत में शामिल दो आरोपियों सुरेश और बीरी के अलावा उन दोनो ऑटो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने उस रात पीडि़ता को अपनी हवस का शिकार बना डाला था जब वह पलवल के गाँव स्यारौली निवासी हरि सिंह और गोविन्द के चुंगल से छूटकर भागी थी। फिलहाल पुलिस इस करतूत में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पुलिस के मुताबिक उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous Postआयशर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित
Next PostModern DPS organized an overnight camp
Related articles
सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करना पूरी तरह से सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी विक्रम सिंह
Mar 27, 2023