Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 मार्च:
हरियाणा विधानसभा में पेश किया गया बजट राज्य में विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। खासतौर से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई अनेक योजनाओं से कृषि आमदनी को बढ़ावा मिलेगा। जिसमें किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य भी हासिल होगा। हरियाणा के बजट पर यह प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में पेश की गई योजनाओं से राज्य का हर सैक्टर विकास की तरफ जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए अनेक योजनाएं प्रस्तुत की गई हैं। जो खेती व किसानी को बढ़ावा देने वाली साबित होंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी बजट में प्राथमिकता दी गई है। बजट में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव किया गया है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हिसार, पंचकूला तथा सोनीपत में पशुओं के लिए डायग्नोज सेंटर बनाने की घोषणा की गई है, जो सराहनीय है। वृद्धावस्था और दिव्यांग सम्मान राशि 2250 से बढ़ाकर 2500 रूपये मासिक करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। प्रदेश के हर आदमी को छत मुहैया करवाने के लिए हाउसिंग बोर्ड द्वारा 20 हजार नए मकान बनाने का प्रस्ताव सराहनीय है। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत किया जाना भी सरकार की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह बहुत अच्छा बजट है और यह प्रदेश के विकास के नए द्वार खोलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *