सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,14 सितंबर:
विधायक विपुल गोयल ने सैक्टर-15 मार्केट में 40 लाख से बनने वाली आरएमसी रोड़ और सैक्टर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक गोयल ने कहा कि पॉश इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगें ताकि समूचे सैक्टर की निगरानी की जा सकें। सैक्टरवासियों ने जर्जर हाल सामुदायिक भवन की समस्या से विधायक को अवगत कराया जिसे विधायक गोयल ने जल्दी ही बनवाने का आश्वासन दिया है। सैक्टर-15 मार्केट में प्रवेश द्वार एवं आरएमसी रोड़ निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक विपुल गोयल का सैक्टरवासियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उद्घाटन के उपरांत आरडब्लूए के प्रधान श्यामलाल गोयल और आरएस गांधी ने कुछ समस्याएं रखी जिन्हें जल्द ही पूरा करने का विधायक गोयल ने आश्वासन दिया। सेक्टर-15 का जर्जर सामुदायिक भवन को दोबारा बनाए जाने की मांग, सैक्टर-15 में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने एवं अन्य समस्याओं से विधायक विपुल गोयल को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सैक्टर-15 मार्केट आरडब्लूए के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह, आरडब्लूए के प्रधान श्याम लाल गोयल, आरडब्लूए के चेयरमैन आरएस गांधी, टीडी जटवानी, भीम सिंह अरोड़ा, आनंद मेहता, आरके गुप्ता, प्रदीप मोदी, विरेंद्र सिंह गौड़, प्रेम सागर गुप्ता, रमेश गुप्ता, सतीश भाटिया, गुलाब सिंह दहिया, राजेश जेई, युवा भाजपा नेता विजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Vipul Goel, MLA--3 (1)

Vipul Goel, MLA--3

Vipul Goel, MLA--4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *