नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 14 दिसंबर: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-2 ने अपना पहला फाऊंडेशन-डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एक विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी, बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य समस्त स्टॉफ ने आहूति डाल स्कूल की उन्नति की कामना की कामना की। अभिभावकों और बच्च्चों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ केक काटा गया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि स्कूल का मुख्य ध्येय शिक्षा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और उसके लिए स्कूल पूरी तरह से कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देना हर स्कूल का पहला ध्येय होना चाहिए और इसी संकल्प को लेकर हम चल रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते है और शिक्षा वह ब्लैंक चैक है जिसे हम पूरे विश्व में कहीं भी भुना सकते है।
डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि स्कूल में वह सभी सुविधाएं मुहैया है जिसकी प्रत्येक छात्र-छात्रा को आवश्यकता होती है। साथ ही अनुभवी स्टॉफ द्वारा बच्चों को पूरी तरह से परिपक्व बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अभिभावकों से भी अपील करना चाहेंगे कि वह सदैव हमारा इसी तरह से सहयोग करें ताकि हम आपके बच्चे का जीवन सुधार कर उसे इस तरह का व्यक्ति बनाये जो कि समाज में सबसे अग्रणीय भूमिका का रूप धारण कर सके।12391368_824355974340585_7479899073307695621_n 11233165_824356414340541_1215252787951099966_n 12366301_824355447673971_5184705422798135414_n 12390977_824355161007333_8507831673020915811_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *