जस्प्रीत कौर / नेहा राघव
फरीदाबाद, 13 फरवरी: प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, ये जितना पुराना, उतना ही खरा…गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर व एल्पस क्लीनिक की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर इशिका तनेजा ने इसी बात को कायम रखते हुए आज फरीदाबाद के द गोल्डन एस्टेट संगठन में वृद्ध जोड़ों के संग वैलेंटाइन-डे मनाया। खूबसूरत अंदाज में बीते दिनों को याद करवाने व उन्हें फिर से एक बार जवां एहसास दिलाने के लिए इशिका ने उन वृद्ध कपल्स का मेकओवर किया। इस वैलेंटाइन-डे को और भी खास व अलग बनाने के लिए इशिका तनेजा ने उन्हें गिफ्ट्स के साथ विश किया।
इस मौके पर एक वृद्ध जोड़े मिस्टर एंड मिसेज मलिक ने कहा, कि इस उम्र में वैलेंटाइन-डे मनाने का ये अनुभव बहुत ही अद्भुत है। जब हम जवान थे, उस वक्त हमने कभी वैलेंटाइन-डे नहीं मनाया इसलिए अपनी सुनहरी यादों को याद दिलाने के लिए हम इशिका तनेजा को तहे दिल से शुक्रिया करते हैं।
एल्पस ग्रुप की एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर इशिका तनेजा ने कहा कि प्रेम एक ऐसा बंधन जो हर उम्र से परे है। इन कपल्स को साथ देखकर इनकी सच्ची मोहब्बत का एहसास होता है। मेकओवर करने के बाद इन सभी को अपना प्यार एक-दूसरे को जाहिर करने के लिए हमने उन्हें रेड रोज भी दिया। ये सब करते वक्त उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट थी, उससे पूरा ईवेंट रोशन हो गया।
इस मौके पर मौजूद गोल्डन एस्टेट ऑर्गनाइजेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रिटायर्ड कर्नल संधेर ने कहा कि हम इशिका तनेजा और एल्पस ग्रुप को हमारे लोगों का वैलेंटाइन-डे, इस शानदार तरीके से मनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। जिंदगी बहुत खूबसूरत है और जब आपके संग आपका साथी हो, फिर तो कहना ही क्या। इशिका तनेजा ने अपने इस प्रयास से इनके दिलों में बसे उस सोएं प्यार को फिर से जगाया है। उनके चेहरे पर वो खुशी देखकर दिल को बहुत सुकून व खुशी मिली।
प्रोफाइल-फैशन और ब्यूटी की दुनिया का जाना माना नाम इशिका तनेजा, वैसे तो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपने टैलेंट को अपनी पहचान बनाने वाली इशिका को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 60 मिनट में 60 मॉडल्स पर एयरब्रश मेकअप करके इशिका ने एक इतिहास रचा है। इंडिया से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जहां खुद को लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स से खुद को इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट में निपुण किया तो वहीं लंदन व अमेरिका में ब्यूटी प्रशिक्षण पाकर बचपन के बुनियादी ज्ञान को इमारत का रूप दिया है। इशिका ने हॉलीवुड में कई नामचीन हस्तियों जैसे ब्रिटनी स्पेयर्स, एडहार्डी डिजाइनर मैडीसन, एलएमएफएओ के साथ काम करके खुद को सिनेमा मेकअप में माहिर किया। इतना ही नहीं उन्होंने मशहूर डॉयरेक्टर जैसन कैनोरी एंड जेम्स कैर के साथ 2 फिल्मे भी की हैं साथ ही बास्केट बॉल प्लेयर एंड रैपर रॉन आर्टेस्ट और अमेरिकन सिंगर्स और रैपर मिकी अवेलॉन और जय यंग के साथ भी काम किया है।

Previous Postडिवाइन पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई
Next Postमेले में मेला झूलों का मेला खूब भा रहा युवाओं को
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023