BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

वैश्य अग्रवाल समाज की GBM रविवार, 7 नवंबर को।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लबगढ़, 6 नवंबर:
वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ अग्रसेन भवन चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ की आम सभा (जनरल बॉडी मीटिंग) का आयोजन रविवार, 7 नवंबर, 2021 को अग्रसेन भवन (अग्रवाल धर्मशाला) में प्रातः 11:00 किया जाएगा I
श्री वैश्य अग्रवाल समाज के कार्यवाहक महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस आमसभा में मार्च 2021 तक का आय-व्यय का ब्यौरा संस्था के कोषाध्यक्ष नरेश मंगला द्वारा दिया जाएगाI इसके साथ ही श्री अग्रसेन भवन में किए गए कार्यों का विवरण बताया जाएगा I
वहीं संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गोयल ने बताया कि होने वाले चुनावों पर भी विचार किया जाएगा I
उन्होनें सभी मेम्बर्स के आग्रह किया है कि वो मीटिंग में जरूर आएं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *