Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 मार्च:
शहर को साफ-सुंदर बनाने के उद्वेश्य से नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की ओर से शुरू की गई मुहिम बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद में अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए रोटरी क्लब्स के पदाधिकारीगणों ने 25 रिक्शे नगर निगम फरीदाबाद को भेंट किए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा, वरिष्ठ अतिथि महेष त्रिखा, धीरज भूटानी का रोटरी क्लब के सदस्यों ने बुक्के देकर स्वागत किया। सभी रोटरी क्लब पदाधिकारीगणों ने अतिरिक्त निगम आयुक्त को आश्वासन दिया कि फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए आगे भी वह नगर निगम फरीदाबाद का इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन व मास्टर ट्रेनर्स प्रमोद मनोज ने किया।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा ने कहा कि बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान के तहत निगम द्वारा जो हमने मेगा सफाई अभियान चला रखा है। उसमें मास्टर ट्रेनर्स, वार्ड कमेटियां, पूर्व पार्षदगणों, दुकानदारों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए और निगम के कर्मचारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी चल रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक घर से कचरा अलग-अलग करके ही एकत्र किया जाए। लोग स्वयं जागरूक हो रहे है और आने वाले समय में स्वच्छ फरीदाबाद के बेहतर परिणाम भी देखने को मिलेंगे। कई संस्थाएं गीले कचरे से खाद बना रही हैं। अगर हर व्यक्ति अपने घर के गीले कचरे से खाद बनाने लगे और इस खाद को बागवानी में इस्तेमाल करेगा तो शहर से निकलने वाला कचरा कम हो जाएगा। हमारी टीम प्रत्येक वार्ड के बाजारों और घरों में जाकर गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।
इस मौके पर प्रेजीडेंट नरेश मलिक, प्रेसीडेंट प्रदीप साहू, निधि अग्रवाल, सचिन चिलाना, सचिन जैन, विनय गोयल, प्रभाकर झा, जगदीश सहदेव, बीएस यादव, अंजलि जैन, मीनू गुप्ता, संजय गुप्ता, मास्टर टेनर्स पूजा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *