Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 दिसंबर:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 9वीं डीएलएफ बिजनेस समिट-2020 व 18वीं वार्षिक आम सभा जूम प्लेटफार्म पर आयोजित की गई। एमएसएमई एंड कोविड बिल्टी-लिविंग विद कोविड विषय पर आधारित थीम में जानकारी दी गई कि किस प्रकार एमएसएमई सैक्टर को कोविड के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने वार्षिक आम सभा व बिजनेस समिट में फरीदाबाद तथा एनसीआर से आए औद्योगिक प्रतिनिधियों विशेषकर फरीदाबाद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट, फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, पीएचडी, लघु उद्योग भारती, मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन, एनएसआईसी सिडबी, पीएसयू बैंक्स और मीडिया का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण समस्त विश्व प्रभावित हुआ है और एक प्रकार से कोमा में चला गया, परंतु संतोषजनक तथ्य यह है कि सरकार के निरंतर सहयोग तथा एमएचए की गाईडलाईन के चलते देश के औद्योगिक जगत में कार्य पुन: गति पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में आवश्यकता इस बात की है कि हम विकास में एक दूसरे के साथ भागीदार बने और निरंतर उन्नति और सक्रिय रहें।
इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने एमएसएमई सैक्टर्स से आह्वान किया कि वे अपने संस्थानों में कोविड-19 संबंधी गाईडलाईन्स पर ध्यान दें और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का यथासंभव लाभ उठाएं।
डीएलएफ बिजनेस समिट-2020 में डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन के सलाहकार एमपी रूंगटा ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसके लिए जेपी मल्होत्रा व उनकी टीम को बधाई दी। श्री रूंगटा ने एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न समाजिक कार्यों, रक्तदान शिविरों, पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, फ्री मास्क व कोविड एवेयरनेस पोस्टर्स के लिए भी श्री मल्होत्रा की सराहना की।
एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह समिट निश्चित रूप से समस्त संबंधित वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
जेपी मल्होत्रा ने उपायुक्त यशपाल यादव का सेफ्टी पोस्टर के विमोचन व प्रेरणायुक्त संबोधन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वश्री वीके जैन, जेपी मल्होत्रा, एमएल गोयल, एसके बत्रा, मनप्रीत सिंह, अभिनय मित्तल, बलदेव आहूजा, एमपी रूंगटा, राम खंडेलवाल, टीसी धवन, संदीप गुप्ता, केके नांगिय0ा, ललित भूमला, रॉजीव बजाज, पवन कोहली, अरजीत सिंह चावला, विशाल मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा, विजय राघवन, सतीश गोसाईं, राम अग्रवाल, भूपिंद्र सिंह, रोहित भल्ला, मनधीर सिंह, अनिल जैन, चारू स्मिता मल्होत्रा, कीर्ति, कुलदीप विष्ट, सुवाराचा अरोड़ा, वीरभान शर्मा, पीजेएस सरना, अमृत कोच्छर, एसके दत्त, ऋषि अग्रवाल, नारायण सुनील दिलबागी, थ्यागरंजन, सुभाष जगोटा, डॉ० नीलम गुलाटी, सचिन अरोड़ा, जेपी मोरगन, संदीप हांडा, राधा रमण, मनोज लाल, मोहित आनंद भाटिया, पीएस भाटिया, सुनील गुप्ता, सतीश गुप्ता, अमरजीत सिंह लांबा, रंजीत सिंह साहनी, डॉ० पुष्पा सेठी, पवन शुक्ला, शिखर तनेजा, राजकुमार, मनोहर पुनियानी, मनोज मंडल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *