मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 जुलाई
: सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने का मुद्दा दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर से फरीदाबाद शहर के युवाओं ने एकत्रित होकर भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मिलन वाटिका के बाहर बैनर और हाथों में स्लोगन लेकर मौन रखकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के पदाधिकारियों के समक्ष सनफ्लैग अस्पताल को पीजीआई सरकारी अस्पताल में तब्दील करने की मांग की।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी जसवंत पवार ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि सनफ्लैग अस्पताल में फरीदाबाद के मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसलिए सनफ्लैग अस्पताल को प्राइवेट हाथों में ना देकर सरकारी अस्पताल बनाया जाए। पवार ने कहा कि आज फरीदाबाद की आबादी 28 से 30 लाख के तकरीबन होने जा रही है, वहीं राजस्व की बात करें तो फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर हरियाणा सरकार को राजस्व देता है। लेकिन फिर भी फरीदाबाद में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नाममात्र की हैं। शहर में आबादी बढऩे के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र के लिए के लिए बढ़ी है जबकि प्राइवेट अस्पताल फरीदाबाद के हर कोने में फैल चुके हैं। प्राइवेट अस्पतालों की जो फीस है वह मध्यम और गरीब लोगों की पहुंच से बहुत दूर है।
इस दौरान बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने पर बडख़ल से विधायक सीमा त्रिखा जब अपनी गाड़ी से जा रही थी तो युवाओं ने अपनी बात रखी तो सीमा त्रिखा ने आश्वासन दिया कि हम सनफ्लैग अस्पताल को पीजीआई सरकारी अस्पताल बनाए जाने की मांग को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाएंगे
इस मौके पर दीपक आजाद, एनएसयूआई प्रेसिडेंट सनी बादल, अभिषेक गोस्वामी, मनवीर भड़ाना, एसएस राठौर, कपिल पाराशर, भगत सिंह, जसवंत पवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *