मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 24 नवम्बर
: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा है कि औद्योगिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आम जनता व पर्यावरण के लिये एसोसिएशन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, वह अन्य संगठनों के लिए निश्चित रूप से अनुकरणीय हैं।
एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा डीएलएफ आई, बिजिनेस समिट उपरान्त उनके कार्यालय में हुई मुलाकात में उपायुक्त ने कहा कि बिजिनेस समिट में उद्योग प्रबन्धकों का एकजुट होना व एमएसएमई विषय पर विचार विमर्श केसाथ-साथ जिला प्रशासन, उद्योगों से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ मंत्रणा ऐसे कार्य हैं, जिनसे निश्चित रूप से उद्योगों को राहत मिलेगी।
श्री मल्होत्रा ने जिला उपायुक्त को बताया कि समिट में 140 से अधिक लोग शामिल हुए जिनमें एनसीआर व फरीदाबाद में कार्यरत एमएसएमई प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अतिथि शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव, जेसी बोस विवि के वाईस चासंलर प्रो.एस के तौमर, एनएसआईसी के सीएमडी गौरंग दीक्षित, सिडबी के आरओ मनीलाल चौधरी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। समिट की मुख्य थीम एमएसएमई-दरियल बैक बोन ऑफ इकोनोमी रही।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि निकट भविष्य में एसोसिएशन उपायुक्त विक्रम सिंह के साथ एक विशेष इन्ट्रेक्टिवमीट का आयोजन करेगी जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर व नागरिक सुविधाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *