मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 29 जुलाई
: अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की लेडीज विंग द्वारा तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी में आयोजित इस उत्सव में श्री वैश्य अग्रवाल समाज का भी विशेष सहयोग रहा।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के महासचिव लोकेश अग्रवाल एवं संगठन मंत्री दीपक मित्तल ने बताया कि उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत की महान प्राचीन परंपरा के त्यौहारों को अगली पीढ़ी को सौंपना तथा त्यौहारों के द्वारा जीवन में उत्साह एवं उल्लास बनाए रखना था। प्रियंका अग्रवाल एवं समाजसेविका मंजू गर्ग विशेष आमंत्रित अतिथि थीं। कार्यक्रम का मंच संचालन मुख्य रूप से पूनम गोयल के साथ हेमा जैन एवं क्रमवार समिति की सभी महिला सदस्यों ने किया।
इस तीज उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीज क्विन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। तीज क्विन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भावना गर्ग, मनीषा मंगला एवं नेहा गर्ग थीं। निर्णायक मंडल ने रुचि अग्रवाल को तीज क्विन का ताज पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। शीतल गर्ग को फस्र्ट रनर अप एवं रितु गोयल को सेकंड रनर अप चुना गया। सावन एवं तीज के त्यौहार के महत्व को दिखाती हुई पूनम गोयल द्वारा लिखित नृत्य नाटिका का मंचन भी किया गया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता ने तो कार्यक्रम में अलग ही समा बांध दिया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, सीमा सिंगला, छवी बंसल, इंदु गोयल, रीता गर्ग, वर्षा मित्तल, सीमा गर्ग, दीपिका गर्ग, टीशा गुप्ता, राजबाला, गुंजन, सुरक्षा, पूनम, नेहा, सुनीता, आर्ची एवं अन्य महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। बेटी बचाओ का संदेश उत्सव का मुख्य थीम रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाया।

अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की लेडीज विंग द्वारा आयोजित तीज उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि प्रियंका अग्रवाल, वर्षा मित्तल, दीपिका गर्ग, राजरानी गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, सीमा सिंगला, के साथ अन्य महिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *