मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट।
पानीपत, 15 फरवरी
: राजनेताओं और कुर्सी का गहरा नाता रहता है, परंतु कल शाम पानीपत के प्रमुख लोगों ने एक अजीब नजारा देखा। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पानीपत के व्यस्ततम इंसार बाजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोहर सुनेजा जो पिछले काफी समय से अस्वस्थ होने के कारण समाज में सक्रिय नहीं रहे, के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनके निवास पर आए थे! डॉ. मनोहर के पुत्र डॉ. नवीन सुनेजा जो डिप्टी सीएमओ भी है, ने औपचारिक अभिवादन के बाद उन्हें कक्ष में रखी डॉक्टर साहब की कुर्सी पर बैठने के लिए आग्रह किया, परंतु मंत्री जी ने यह कहकर अनुरोध ठुकरा दिया कि इस कुर्सी पर बैठने के लिए काफी पढऩा पड़ता है, कई रातें जागनी पडती हैं और वर्षों की तपस्या के बाद डॉक्टरी का दर्जा हासिल होता है। भला मैं ऐसी कुर्सी पर कैसे बैठ सकता हूं। डॉ. नवीन के युवा पुत्र जो डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, ने भी आग्रह किया कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आप हमारे सर हैं, इसलिए इस कुर्सी को सुशोभित करें परंतु दृढ़ संकल्पित अनिल विज इत्मीनान से रोगी की कुर्सी पर बैठ गए। तब डॉ. मनोहर जी भी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे और उनके साथ वाली रोगी की सीट पर बैठ गए और डॉ. नवीन भी खड़े रहे। इस पर वहां मौजूद लोग मंत्री की सादगी सरलता और सौम्यता के कायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *