महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 1 दिसंबर: हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा है कि प्रदेश सरकार त्रुटि वाले बिजली बिलों को लेकर गंभीर है और इस संबंध में प्रदेश के जिला स्तर के सभी अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में त्रुटि वाले बिजली बिलों के लिए उत्तरदायी ठहराया जाएगा।
संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि पिछले कुछ समय से बिजली उपभोक्ता के बिलों में त्रुटियों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बिजली बिलों को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपमण्डल अभियंता के स्तर पर बिजली बिल ठीक करवाने के लिए केन्द्र बनाये गये हैं यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि उनके बिल में त्रुटि है तो वे उस बिल को उपमण्डल अभियंता के स्तर पर बिजली बिल ठीक करवाने के लिए लगाये गये केन्द्र्र पर लेकर जाएं और बिल ठीक करवाकर बिल की राशि की अदायगी करें।
