मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 अगस्त:
फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी की पहली मींटिंग में डीजल जनरेटर सैटों पर रैट्रो फिटिंग और पीएनजी जनरेटर सैट एवं अडानी पीएनजी गैस सप्लाई का मुद्दा छाया रहा। इतना ही नहीं अगले एक वर्ष तक विभिन्न मुद्दों पर रोड मैप तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
चैम्बर के प्रधान डॉ. एचके बत्तरा ने सदस्यों का विश्वास दिलाया कि वह और उनके पदाधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान कराने एवं उनकी परेशानियों को हल कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां आपका चैम्बर विभिन्न सकुर्लर द्वारा सदस्यों को अपडेट रखता है, वहीं पर प्रशासनिक अधिकारियों से भी तालमेल बनाकर रखता है ताकि समस्याओं का समाधान कराने में सक्रियता एवं तेजी बनी रहे और समस्या का समाधान कराने में देरी न हो।
चैम्बर के महासचिव रोहित रूंगटा ने अगले एक वर्ष के चैम्बर की गतिविधियों एवं योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पॉल्यूशन कंट्रोल अधिकारियों के साथ मींटिंग आयोजित कराने की जानकारी देते हुए अमृता अस्पताल के साथ चैंबर की भागीदारी के संबंध में भी अवगत कराया। श्री रूंगटा ने कहा कि चैंबर का उद्देश्य सदस्यों की अधिकाधिक सेवाएं सेमीनार का आयोजन जिला प्रशासन एवं सरकार के साथ तालमेल क्षेत्र की एमएसएमई के लिये ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के लिये वातावरण तैयार कराना है।
इस अवसर पर साहिल जुनेजा ने रैट्रो फिटिंग एवं सर्टिफिकेशन के संबंध में प्रैजेन्टेशन देते हुए बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 30 सितंबर अंतिम तिथि निश्चित की है इसके बाद डीजल जनरेटर सैट नहीं चल सकेंगे।
मींटिंग का संचालन कोषाध्यक्ष सीए रजत मंगला ने किया और इसमें सर्वश्री रमेश झंवर, आरसी खंडेलवाल, योगेश गुप्ता, वीएस चौधरी, संजय मित्तल, एनएल जांगिड, आरके जग्गी, एमएस नागर, किशन कौशिक, शंकर खंडेलवाल, धु्रव बत्तरा, प्रवीण रांका, वीरभान शर्मा, अंशुल ठाकुर, संदीप सिंघल, श्रीराम अग्रवाल, एपी जैन, दिनेश शर्मा, अंकुर अग्रवाल, राजन वधवा, अनुराग मंगला और प्रेम अमर उपस्थित थे।
इस मींटिंग में सर्वप्रथम संस्थापक सदस्य एमपी रूंगटा, सुनील सोमाणी का स्वागत किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व प्रधान टीसी धवन ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *