BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में जाने माने एंकर प्रवीण तिवारी द्वारा लिखी गई बुक हुई लॉन्च

एमआरआईयू में एंकरिंग की टिप्स दी जाने माने एंकरों ने
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 फरवरी: एंकर बनने की इच्छा के साथ जर्नलिज्म कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को इलैक्ट्रोनिक मीडिया इंडस्ट्री के दिगगजों के रूबरू होने का मौका मिला। शनिवार को मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लाइव इंडिया के जाने-माने एंकर व जर्नलिस्ट प्रवीण तिवारी व अर्चना तिवारी के द्वारा लिखी गई पुस्तक न्यूज एंकर द फेस ऑफ द न्यूज का लॉन्च मीडिया के दिग्गजों के द्वारा किया गया। इस मौके पर मीडिया जगत के जाने माने एंकरों ने स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभवों को बांटा व एंकरिंग से जुड़ी गहराइयों के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रिलायंस जिओनैट के प्रेसिडेंट व जी न्यूज एवं जनमत के संपादक उमेश उपाध्याय ने कहा कि एंकरिंग का फील्ड तकनीकी विकास के साथ सीमित हो रहा है, क्योंकि आज के समय में फेसबुक, यूट्यूब से लेकर ट्विटर पर लोग खुद एंकर बन रहे हैं। लेकिन एंकरिंग के बेसिक टीवी एंकर से लेकर फेसबुक एंकर तक के लिए एक समान है। प्रवीण तिवारी के द्वारा लिखी गई इस बुक के माध्यम से स्टूडेंट्स को एंकरिंग से जुड़े हर पहलु के बारे में पता चलेगा।
वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कुशाभाव ठाकरे यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ० मानसिंह परमार ने कहा कि एक सफल एंकर स्पष्ट व संक्षिप्त होता है। वह कम शब्दों में साफ तरीके से अपनी बात कहता है। उन्होंने कम्यूनिकेशन पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में हर चीज कम्यूनिकेशन के साथ शुरू होती है। ऐेसे में उन्होंने स्टूडेंट्स को बेहतर एंकर बनने के लिए बेहतर कम्यूनिकेशन पर फोकस करने को कहा।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है कि आज मीडिया जगत के जाने-माने नाम स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि इन दिगगजों की बातों को जीवन का मूल बनाकर आगे बढ़े। उन्होंने प्रवीण तिवारी की बुक को स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी बताया।
कार्यक्रम में पहुंचे सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी को देख स्टूडेंट्स खासे उत्सुक दिखाई दिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को ऊंची सोच के साथ आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रवीण तिवारी ने बुक लॉन्च के लिए पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में वीएचपी के प्रवक्ता विजय शंकर, आजतक के एंकर सय्यद अनसारी, जीन्यूज के एंकर संजय पांडे, आईबीएन 7 के एंकर आकाश सोनी, इंडिया टीवी की एंकर अर्चना सिंह, न्यूज वल्र्ड वाइड इंडिया के एंकर नरेश सोनी, राज्य सभा टीवी के एंकर अनुराग पुनेथा व राजबिहारी आदि गणमांय लोग मौजूद रहे।

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *