सोनिया शर्मा फरीदाबाद,19 नवम्बर: हरियाणा सरकार द्वारा निर्धन तबके के लोगों के कल्याण के उद्धेश्य से संचालित की जा रही दाल-रोटी योजना के अन्तर्गत मास जुलाई से सितम्बर, 2015 तक तीन माह के लिए जिला के 61 हजार 477 बीपीएल तथा एएवाई श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 4613 क्विंटल चने की दाल की एलोकेशन की गई है। इस दाल का वितरण चालू माह के दौरान ही सुनिश्चित तौर पर किया जाना है।
उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अगवाल ने बताया कि उक्त लाभार्थियों में से बल्लबगढ़ क्षेत्र में 18 हजार 178 कार्डधारकों को 1363 क्विंटल, पुराना फरीदाबाद क्षेत्र में 14 हजार 530 कार्डधारकों को 1090 क्विंटल तथा एनआईटी क्षेत्र में 28 हजार 813 कार्डधारकों को 2160 क्विंटल दाल बांटी जाएगी। इस दाल का वितरण साढ़े सात किलोग्राम प्रतिकार्ड व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से किया जाएगा।

Previous PostManohar Lal addressing the gathering after distribution of aids and appliances to physically challenged persons in a function at Karnal
Next PostIndian National Congress pays tribute to the Iron Lady of India, Indira Gandhi on her birth anniversary today.