BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 सितंबर:
थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए प्रतिबद्ध भारतिया नामक संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन एक नंबर बी ब्लॉक फरीदाबाद मे किया गया। शिविर का शुभारंभ थैलासीमियाग्रस्त बच्चों व बसंत खट्क द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविर में 128 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिला वर्ग का विशेष योगदान रहा। महिलाओं ने खुद तो रक्तदान किया ही अपने बच्चों भाइयों बहनों व अपने अपने पतियों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ भव्य माता की चौकी का आयोजन भी किया गया था। इस दौरान काली माता, शिव जी, सुदामा, नारद की झाकियां निकाली गई जिन्हें देख कर बच्चें बहुत ही खुश हुए। शिविर को सफल बनाने में प्रतिबद्ध भारतिया संस्था के प्रधान विजय कुमार कंटा, उप-प्रधान चंद्र अरोड़ा, कोषाध्य्क्ष विनोद कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, जयराम गुलाटी, दीपक कुमार, रवि अरोड़ा, पुरुषोत्तम ग्रोवर और पवन कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविर में राधा नरूला, रेनू भाटिया, रविंद्र डुडेजा, जेडी अरोड़ा, मोहिंद्र नागपाल, मोहन लाल, कुमार चरणजीत, विजय शर्मा, एडवोकेट राजकुमार, सिड़ाना, राजू बजाज, बलविंद्र खत्री, हरीश कुमार, नरेंद्र बहल, अरुण भाटिया, दलजीत कौर, प्रदीप कुमार, कामिनी बांगा और वीरेंद्र कुकरेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस रक्तदान शिविर में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों ने रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उनसे अपील भी की कि ऐसी तरह वो उनके लिए रक्तदान करते रहेंगे। अंत में सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने सभी रक्तदाताओं उपस्थित लोगों व आयोजकों का धन्यवाद किया व उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में बताया।Virender Kukreja 1

Jyot (5)

DSCN2976




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *