जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 23 नवंबर: रेजिडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन पांच नंबर एम ब्लॉक की एक बैठक दुर्गा मन्दिर में सभा के प्रधान तेजिंद्र खरबंदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में आरडब्लयूए के प्रधान तेजिंद्र ने सभा में अपनी 31 सदस्यीय विशाल कमेटी गठित करते हुए कहा कि इस कमेटी में बुर्जुगों और युवाओं का बेहतर तालमेल बिठाते हुए सभी वर्गों को लिया गया है जिससे अपने एम ब्लाक को शहर के नक्शे में सबसे बेहतर बनाने में काम किया जा सके।
इस नवगठित कमेटी में प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा के अलावा महासचिव सतीश नागपाल, कोषाध्यक्ष संजीव बत्तरा, उप-प्रधान अशोक दिवान, फाईनेंस सचिव नरेश चावला, सलाहकार समिति में सोहनलाल बत्तरा, सुनील नागपाल, सुरज गेरा, प्रेम खरबंदा, राजेश नागपाल, अजय खरबंदा, हरिराम, शान्टी चावला, किशनलाल नागपाल और राकेश मक्कड़, कार्यकारीणी सदस्यों में अनिल नागपाल, गुलशन नागपाल, मनोज चावला, सुनील, विकास बत्तरा, सुरेश मलिक, मनीश बत्तरा, अमित नागपाल, पंकज बत्तरा, हरबंस आदि को लिया गया है जोकि बैठक में मौजूद भी थे।
इस नव-नियुक्त कार्यकारीणी ने अपने एम ब्लॉक के बेहतरी के लिये नि:स्वार्थ काम करने की शपथ ली। अंत में महासचिव सतीश नागपाल ने सबका धन्यवाद करते हुए बेहतर कार्यों में जुडऩे का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम महिलाओं को भी इस कमेटी में जोड़ेगें ।

Previous Postरोटरी क्लब संस्कार ने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए दिए 21 हजार रूपये
Next Postरोटरी क्लब सेन्ट्रल ने प्रहलादपुर में वास इन स्कूल के अभियान की शुरुआत की
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023