नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 जनवरी :
युवा संत स्वामी विवेकानन्द के 153वें जन्म दिवस को युवा एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कुशलपुर गांव की ब्राह्मण धर्मशाला में एक काव्यगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े कवियों ने अपनी रचनाओं से समाज में व्याप्त बुराइयों पर प्रकाश डाला।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सौजंय से कुशलीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशलीपुर गांव के पूर्व सरपंच भूदेव शर्मा ने की और संचालन डॉ० राजेश मंगला ने किया।
काव्य गोष्ठी में प्रमुख रूप से कवि प्रेम अज्ञान कवि जगमित्र डॉ० राजेश मंगला युवा कवि पवन पागल राहुल वर्मा तथा विकाश तिवारी आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से गोष्ठी को सार्थक सिद्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करण डागर तथा रवि गोस्वामी ने आये हुए कवियों का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ० कुलदीप जयसिंह ने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक समय का युवा पथ प्रदर्शक बताया।
DSC00264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *