BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

सूरजकुंड मेले में बिना पास व टिकट के एंट्री को लेकर पुलिसकर्मियों व पर्यटन निगम के अधिकारी आमने-सामने

प्रीति सेंगर/नेहा राघव
फरीदाबाद, 10 फरवरी: मेरी नही तो तेरी भी नहीं। बुर्जुगों की बनाई यह कहावत सुरजकुंड मेले में चरितार्थ होती नजर आ रही है। सुत्रों के मुताबिक अंर्तराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में वीआईपी गेट (धनतेश्वरी) पर तैनात पुलिसकर्मियों तथा पर्यटन निगम के अधिकारियों में आजकल जमकर ठनी हुई है। कारण है मेले में आने वाले अपने चहेतों को पुलिसकर्मियों द्वारा बिना टिकट और पास के उनकी एंर्टी कराना तथा पर्यटन निगम के अधिकारियों के द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोकना। बाकायदा इसके लिए पर्यटन निगम के उच्च अधिकारियों ने अपने अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी वीआईपी गेट पर लगाई हुई है।
सुत्रों की माने तो मेले में तैनात पुलिसकर्मी तथा पर्यटन निगम के कर्मचारी दोनों ही अपने-अपने चहेतों को बिना पास व बिना टिकट के मेले में एंट्री करा रहे है। जब यह बात पर्यटन निगम के अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने इस बात पर अपना ऐतराज जताया। इस बात को लेकर दोनों गुटों में ठन गई जिसके कारणवश दोनों गुटों के अधिकारियों ने एक-दूसरे के चहेतों को बिना पास व टिकट के अंदर जाने से रोकना शुरू कर दिया है। और इस सारे प्रकरण का कारण बना है पर्यटन निगम का एक लम्बे जूते वाला वह अधिकारी जिसने पुलिसकर्मियों और पर्यटन निगम के कर्मचारियों को पास देने के लिए अपने दफ्तर के काफी चक्कर लगवाए फिर भी उनको पास नहीं मिले। जिसके कारण सभी पुलिसकर्मी और पर्यटन निगम के कर्मचारी इस बात को लेकर काफी गुस्से में है। पास ना मिलने से नाराज पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मेले के बाद मेले की बागडोर संभाल रहे पर्यटन निगम के इस लम्बे जूते वाले अधिकारी को ठिकाने लगाने की मुहिम में जुट गए हैं। इनके इस गुस्से का सामना उस लम्बे जूते वाले अधिकारी को कभी भी करना पड़ सकता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *