BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

सूरजकुंड मेले में लोगों ने लिया लजीज व्यंजनों का आनंद

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 फरवरी:
सूरजकुंड शिल्प मेले में आज दूसरे दिन दर्शकों ने स्टालों पर अपनी मनपंसद हस्तशिल्प की वस्तुओं की खरीद करने व फूड स्टालों पर देश के विभिन्न प्रान्तों के लजीज व्यजनों का जायका लेने के साथ-साथ मेले की चौपाल पर देश-विदेश के कलाकारों द्वारा पूरे दिन प्रस्तुत किये जाने वाले रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। मेले की सभी प्रकार की गतिविधियों को हरियाणा पर्यटन की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा तथा प्रबंध निदेशक विकास यादव की देख-रेख में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
मेले की चौपाल पर थीम स्टेट तेलगंाना के अलावा मेजबान हरियाणा तथा अन्य कई प्रदेशों के कलाकारों ने अपने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो इसी कड़ी में वियतनाम के गायकों व कलाकारों ने अपने देश की संस्कृति को प्रस्तुत करने के साथ साथ हिन्दी फिल्मों के गाने गाकर यह सिद्ध कर दिया कि गीत-संगीत की कला तो वैश्विक स्तर पर हर इंसान के मन में रच बसने के अलावा फिजां में मौजूद है। वहां की गायिका किम ओहो ने हिन्दी फिल्मी गाना तुम ही हो गायिका थामतम ने गाना चलते-चलते तथा थीहांग ने गाना धूम मचाले गाकर चौपाल में वास्तविक रुप में ही धूम मचा दी। थीम स्टेट तेलंगाना सहित देश की अन्य झलक से सजी-धजी इस खुली चौपाल में दर्शकों ने इन कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया।
DSC_0293 - Copy
DSC_0282




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *