Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 20 अगस्त:
भारतीय युवा कांग्रेस आईवाईसी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा ने आईवाईसी पहुंच राजीव गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर रोहित नागर ने बताया राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
फरीदाबाद से रोहित नागर के नेतृत्व सन्नी बादल व सैकड़ों युवाओं ने आईवाईसी पहुंच कर रक्तदान किया। सन्नी बादल ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे। सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी।
इस मौके पर सन्नी बादल ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम, रन फोन नेशन रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत की उनकी दिशादृष्टि को लेकर याद किया एवं उन्हें देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति का जनक बताया।
इस मौके पर गुडग़ांव जिलाध्यक्ष मनीष खटाना, डूसू प्रत्याशी अर्जुन चपराना, जतिन भारद्वाज, बुदराम, विजय नागर, नेहा खान आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *