नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 दिसंबर: एक तरफ पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी कही और कैंडिडेट्स ने तैयारिया शुरू कर दी है। मगर दूसरी तरफ MCF की बात करे तो गुरु चेले की लड़ाई जग जाहिर हो चुकी है। गुरु ने चेले को लाल बत्ती नहीं लेने दी. जिसके लिए अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया। मगर गुरु गुड रह गया चेला शक्कर हो गया। चेले की दूरदर्शी सोच के कारन वो अपने आप स्थापित करते नज़र आ रहे है. उनके द्वारा किये गए कार्यो की बीजेपी के साथ विपक्ष के लोग भी भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे है. उनके झंडे के डंडे के नीचे हज़ारो लाखो सेल्फ़ी सोशल मीडिया में अपलोड हो चुकी है , और और जीम में लोग कसरत करते हुए तारीफ करते नहीं थकते।
गुरु अपने हिसाब से वार्ड बंदी को अंजाम देना चाहता है और चेला जो पहले हो गयी है उसी पर मोहर लनगा चाहते है। देखो ये गुरु चेले की लड़ाई कहाँ तक जाती है। लेकिन नुकसान जनता और सिर्फ जनता का हो रहा है।

Previous Postविद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स-डे का आयोजन
Next Postफौगाट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया जयपुर के आमेर किले का भ्रमण