मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 फरवरी:
नगर निगम फरीदाबाद द्वारा सील किए गए NH-2D/9-10 BP के शोरूम मालिकों की माने तो शोरूम खोले जाने को लेकर उनको नगर निगम से कुछ राहत मिल सकती है। इस आशय के संकेत इन शोरूम मालिकों ने निगमायुक्त से मिलने के बाद दिए है। अपने-अपने शोरूमों की सील खुलवाने और उन्हें रेगुलराईज कराने को लेकर आज पीडि़त शोरूम मालिक निगमायुक्त यशपाल यादव से मिले थे। निगमायुक्त को उन्होंने सारी वास्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें इस संबंध में आश्वत किया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। निगमायुक्त से मिलने वालों में कंवर बैजू ठाकुर, नितिन कालरा, राम जुनेजा, संदीप नरूला, अमित मिगलानी, सुरेश अग्रवाल, जय नारायण जिंदल, कमल अग्रवाल, पप्पूजी आदि शोरूम मालिक विशेष रूप से शामिल थे।
कंवर बैजू ठाकुर के मुताबिक उन्होंने निगमायुक्त से उनके शोरूमों को डी-सील करने को लेकर कहा है कि वे अपनी-अपनी बिल्डिंग को रेगुलाराईज करना चाहते हैं जिसकी एवज में निगम के जो भी चार्जेस बनते हैं उन्हें वो भरने के लिए तैयार हैं। दुकानदारों ने कहा कि जब तक हाईकोर्ट से सीएलयू की पॉलिसी पर लगाया गया स्टे नहीं हटता है, तब तक उन्हें सीलिंग से राहत दी जाए।  निगमायुक्त को दुकानदारों ने बताया कि व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के CLU के लिए आवेदन भी किया हुआ है। फिर भी निगम ने दुकानों की सीलिंग की जोकि उचित नहीं है। व्यापारी वर्ग पहले ही लॉक डाऊन व कोरोना की मार झेल रहा है। ऊपर से इन दुकानों की सीलिंग करने से उसके ऊपर दोहरी मार पड़ है। इस पर बैजू और राम जुनेजा के मुताबिक उन्हें निगमायुक्त ने इस बारे में सकारात्मक संदेश देते हुए उनकी मांग पर गौर करने की बात कही है।
बता दें कि सोमवार, 8 फरवरी को ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान ने तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ तिकोना कार मार्किट के सामने खुले हुए NH-2D/9-10 BP के 15 शोरूमों को गैर-कानूनी रूप से अवैध सब-डिवीजन करके बनाने के आरोप में सील कर वहां तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को भी अंजाम दिया था।
इस संबंध में अपने शोरूमों को खुलवाने/डी-सील और रेगुलराईज किए जाने को लेकर पीडि़त शोरूम मालिक 9 फरवरी को ज्वाईंट कमिश्रर प्रशांत अटकान से मिले थे और उन्हें इस संबंध में अपनी लिखित रिप्रजंटेशन भी दी थी जहां ज्वाईंट कमिश्रर ने उन्हें इस संबंध में निगमायुक्त से मिलने की बात कही थी। इस पर आज से लोग निगमायुक्त से मिले थे। निगमायुक्त से मिलने के बाद उन्हें आशा है कि कल शुक्रवार को उनके शोरूमों की सील निगम खोल सकता है।
अब देखना यह है कि निगमायुक्त इस मामले में पीडि़त शोरूम मालिकों से मिलने के बाद क्या आदेश जारी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *