DC जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल व सिंहराज अधाना के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सरकार की तरफ से मनीष नरवाल को 6 करोड़ व सिंहराज अधाना को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ-साथ एक-एक 500 वर्गगज का प्लॉट और सरकारी नौकरी।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 4 सितंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिला प्रशासन की तरफ से टोक्यो पैरालंपिक की मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी मनीष नरवाल के गांव शाहुपुरा में घर जाकर उनके माता-पिता को बधाई दी। डीसी जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल के साथ-साथ सिल्वर मेडल जीतने वाले सिंहराज अधाना के घर ऊंचा गांव पहुंचकर भी उनके माता-पिता और अन्य परिजनों तथा रिश्तेदारों को बधाई दी।
इस अवसर पर उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि यह फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के लिए ही नहीं बल्कि विश्व में पूरे देश बड़े गर्व की बात है कि एक ही स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ी फरीदाबाद जिले के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर खेल नीति की बदौलत से ही दोनों खिलाडिय़ों ने ये गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हंै।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार की तरफ से मनीष नरवाल को 6 करोड़ व सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ-साथ एक-एक पांच सौ वर्गगज का प्लॉट और सरकारी नौकरी भी दी जाएगी है।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मनीष नरवाल के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। खिलाड़ी मेडल पर मेडल जीत रहे हैं। मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना की जीत पर फरीदाबाद जिले के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि सिंघराज अधाना ने टोक्यो पैरालिंपिक में अभी तक दो मेडल अपने नाम किए हैं। आज जीते सिल्वर मेडल के साथ-साथ वे 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। जिसके लिए सरकार पहले ही ढाई करोड़ की घोषणा कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को निरंतर कैश प्राइज, अच्छे ग्राउंड, इंटरनेशनल लेवल के कोच व खेल से जुड़ी बेहतरीन सुविधाएं दे रही है तभी हमारे खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा, एथलेटिक्स कोच धर्मेंद्र सिंह, कोच प्रमोद कुमार, कोच कुलदीप कुमार व मनीष नरवाल के कोच राकेश कुमार सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *