मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पलवल, 28 जून
: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 द्वारा आयोजित थैंक्स गिविंग/अवार्ड समारोह में रोटरी क्लब पलवल संस्कार को एलिट क्लब ऑफ द डिस्ट्रिक्ट से सम्मानित किया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल और फस्र्ट लेडी ऑफ द डिस्ट्रिक्ट श्रुति मित्तल ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार को उनके द्वारा जनहित में किए जाने वाले सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया।
बता दें कि दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज में आयोजित उक्त समारोह में रोटरी क्लब पलवल संस्कार को एलिट क्लब ऑफ द ईयर, रोटेरियन सचिन जैन को सुपर एलिट जोनल चेयर एडमिन व डॉ. अंजली जैन को सुपर एलिट असिस्टेंट गवर्नर व आउटस्टैंडिंग रोटेरियन एनी के खिताब से सम्मानित किया गया।
पलवल संस्कार की चार्टर प्रेसिडेंट असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंजलि जैन ने बताया रोटरी वर्ष 2021-22 पूरा होने जा रहा है। उक्त समारोह में डिस्ट्रिक्ट 3011 के सभी क्लबों द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के लिए उनको सम्मानित किया गया।
रोटेरियन सचिन जैन व रोटेरियन डॉ. अंजलि जैन को सर्वोच्च अवार्ड रोलिंग ट्रॉफी (एक्सीलेंस इन मेंबरशिप) से सम्मानित किया गया।
वहीं रोटरी क्लब क्लब पलवल संस्कार के प्रधान पराग चुटानी को एलीट प्रेसिडेंट, क्लब सचिव अनूप को एलिट सचिव व डॉ. शिव कुमार गुप्ता को एलिट डिस्ट्रिक्ट मेंबर के खिताब से सम्मानित किया गया।
इस अचसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर अनूप मित्तल ने कहा रोटरी क्लब पलवल संस्कार को बने हुए अभी 3 साल ही हुए हैं और इन 3 सालों में क्लब ने जनहित के लिए सेवा कार्य में बहुत ही काम किया है। कोविड में क्लब द्वारा पीपीई किट, ग्लव्स, सैनिटाइजर, फेस मास्क, पका हुआ खाना, राशन आदि वितरित कर क्लब को बहुत ही उचाई पर पहुंचाया है जिसको देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी 15 अगस्त, 2019 को डॉ. अंजलि जैन को एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
गवर्नर अनूप मित्तल ने कहा रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा चलाई जा रही पलवल संस्कार रसोई सबके लिए लिए बहुत ही बड़ी मिसाल है जिसमें यह 5 रुपए में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराते हैं।
साईं धाम फरीदाबाद में सेनेटरी नैपकिन पैड की मशीन लगाई जिसका को- चेयर डॉ अंजलि जैन को बनाया गया।
रोटेरियन सचिन जैन व डॉ. अंजलि जैन ने गवर्नर अनूप मित्तल को विश्वास दिलाया कि जिस तरह रोटरी पलवल संस्कार ने 3 सालों में क्लब को जिन बुलंदियों पर पहुंचाया है, उसी तरह आने वाले सालों में क्लब के साथ मिलकर क्लब को और ऊंची बुलंदियों पर लेकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *