मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 3 नवम्बर:
SDM अपराजिता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इसके लिए आमजन को अपना सहयोग देना चाहिए। वे मंगलवार को बल्लभगढ़ उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न कालोनियों, निर्माण स्थलों व औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाने होंगे। किसी भी तरह के कूड़े को न जलाएं। निर्माणाधीन मकान/दुकान से निकलने वाले मलबे व रिहायशी/व्यवसायिक जगहों से निकलने वाले कूड़े-करकट को सार्वजनिक व खाली पड़े प्लाटों में न डालें। यह कानूनी रूप से अपराध भी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम अपराजिता ने चावला कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा नियमों का उलंघन किए जाने पर उनके चालान भी किए। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *