नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 12 अक्तूबर: शहर के जाने-माने उद्योगपति एवं जेएस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पप्पू जीत सिंह सरना को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। श्री सरना को यह एक्सीलेंस अवार्ड एस्कॉटर््स कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कंपनी के देश भर से आए करीब 500 वेंडर्स के सामने देकर उन्हें सम्मानित किया।
गौरतलब रहे कि रोटरी से जुड़े हुए पीजेएस सरना फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान है तथा शहर की कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।

पीजेएस सरना को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया
Oct 12, 2015उद्योग जगत, फरीदाबाद, राष्ट्रीय, हरियाणा
Previous Postबाढ़ मौहल्ला की चौपाल के लिए 6 लाख के विकास कार्यों का उद्वघाटन
Next Postआरटीआई एसोसिएशन की आम सभा की बैठक का आयोजन