जनवरी में रोटरी क्लब एनआईटी ने पूरे किए समाजसेवा के 21 प्रोजैक्ट्स।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जनवरी:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा वर्ष 2022 के पहले माह जनवरी में ही समाज सेवा के विभिन्न 21 प्रोजैक्ट्स किए गए हैं जोकि रोटरी की मानव सेवा के लक्ष्य का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। इन प्रोजेक्ट्स में दो रक्तदान शिविर, 6 लाइटिंग प्रोजैक्ट, 1 ब्रस्ट कैंसर जांच कैंप, 2 मास्क वितरण शिविर, एक आर्य कन्या सदन की बच्चियों के लिए कार्यक्रम, 4 क्लब फुट क्लीनिक्स, खेलों को बढ़ावा देने के लिए 1 प्रोजैक्ट, 2 कोरोना वैक्सीनेशन कैंप, 1 बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम व 1 हाईजीन किट वितरण कार्यक्रम शामिल हैं।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान रोटेरियन विपिन चंदा और सचिव वीरेंद्र मेहता ने इसके लिए अपने क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से ये कार्य संभव हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जनसेवा के कार्यों में रोटेरियन राजन गेरा, वीके चक्रवर्ती, प्रेम पसरीचा, सुनील खंडूजा, अश्विनी झांब, सुनील मंगला, वरुण महेंद्रू, पुनीत अरोड़ा, जेएल गुलाटी, जेएस कलसी, टीएस सिद्धू, सतीश मलिक, सतीश अदलक्खा, अनिल बहल, संजय अरोड़ा, पीएल जुनेजा व महिला रोटेरियन अनुराधा चंदा, सीमा मेहता, सविता महेंदू्र, भावना अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।
क्लब के सचिव वीरेंद्र मेहता ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इसी तरह से हम रोटरी क्लब एनआईटी के बैनर तले समाज के लिए अनेक प्रोजैक्ट करें। इसके लिए हम सभी क्लब सदस्यों, रोटरी क्लब एनआईटी नेक्सट, सरबत दा भला, जिला प्रशासन, प्रायोजकों के तहे दिल से आभारी हैं जिनके प्रोत्साहन व सहयोग से क्लब ने इतने प्रोजैक्ट्स पूरे किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *