BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

रोटरी क्लब संस्कार के सहयोग से चलाया जाएगा जरूरतमन्द वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण केन्द्र

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 जनवरी: निर्धन एवं साधनहीन वर्ग की महिलाओं द्वारा सिलाई-कढ़ाई जैसा प्रशिक्षण हासिल करने के फलस्वरूप उन्हें स्वरोजगार हासिल करके अपने पैरों पर खड़ा होने में काफी हद तक मदद मिलती है। यह उद्गार उपायुक्त चन्द्रशेखर ने स्थानीय एनएच-3 एनआईटी में जिला रैडक्रास सोसायटी के नारी निकेतन केन्द्र में सोसायटी द्वारा शुरू किए गए महिलाओं के सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने उपरान्त व्यक्त किए। इस प्रशिक्षण केन्द्र के लिए समाजसेवी संस्था लोक उत्थान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष आरपी हंस की ओर से छ: सिलाई मशीनें नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से किया जाएगा। इसमें समाज के गरीब एवं जरूरतमन्द वर्ग की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि हाथ का हुनर एक ऐसा सम्बल है जिसके बल पर कोई भी व्यक्ति अपनी रोजी-रोटी कमाने में समर्थ बन सकता है। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से समाज के निर्धन, साधनहीन, दिव्यांग, जरूरतमंद एवं महिला वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनके अन्तर्गत इस प्रकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कार्य भी शामिल है। उन्होंने प्रशिक्षु महिलाओं का आह्वान किया कि वे पूरी लगन से यह प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार हासिल करने का प्रयास करें ताकि वे अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए सक्षम बन सकें।
सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण केन्द्र के क्रियान्वयन सहित सोसायटी की अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर श्री आरपी हंस सहित उनकी संस्था के सलाहकार आईडी अरोड़ा ने मुख्य अतिथि उपायुक्त चन्द्रशेखर को स्मृति-चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया।
सोसायटी की कार्यकारिणी के सदस्य एवं कवि दिनेश रघुवंशी तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा ने उपायुक्त का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर लोक उत्थान क्लब की उप-प्रधान निशा चांडक व महासचिव सुनील मंगला सोसायटी के सहसचिव बी.बी. कथूरिया, गौरव आर करण, पुरूषोत्तम सैनी व जितिन शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी, समाजसेवी डॉ. कुलदीप जयसिंह, सोसायटी के वाईस पैटर्न विरेन्द्र गौड़, रोटरी संस्कार के पूर्व प्रधान दिवेश गुप्ता व अरिहन्त जैन, सदस्य प्रशांत गोयल, संदीप गोयल, विनिता कुकरेजा, रजनी अदलखा, कोमल, छाया, निरंजना शर्मा, सोसायटी के आजीवन सदस्य दर्शन भाटिया व देवेन्द्र सिंह सहित कई अन्य समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।20160123054219 (5)




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *