नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 दिसंबर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सैन्ट्रल द्वारा एनटीपीसी चौक का नवीनीकरण किया गया। इसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर डीसीपी ट्रैफिक भूपेंद्र सिंह, रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर रो० सुधीर मंगला और एनटीपीसी के जनरल मैनेजर चंदन चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
रो०नरेश वर्मा तथा रो० जगदीश सहदेव ने बताया कि रोटरी क्लब फरीदाबाद सैन्ट्रल ने बल्लबगढ़ के एनटीपीसी चौक के नवीनीकरण करने का निर्णय लिया। इसमें रोड सेफ्टी ऑर्गेनिजेशन का सहयोग लिया गया। इसमें मुख्य रूप से फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी में नाम आने पर फरीदाबाद को क्लीन ग्रीन व सेफ्टीयुक्त बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी चौक को चुना गया है। इस चौक पर गंदगी का ढेर थे तथा चौक एकदम गंदा था। रोटरी क्लब ने सबसे पहले इसकी सफाई कराई और गंदगी के ढ़ेर को उठवाया। चौक पर जहां-जहां मिट्टी पड़ी हुई थी वो उठवाई व पूरे चौक पर रंग-रोगन कराया। चौक पर जो पुलिया है उसको सफेद रंग से सुसज्जित किया गया व चौक के बीचों-बीच एक बूथ बनाकर उसे सजाया गया जिससे यातायात पुलिसकर्मी खड़े होकर दिशा-निर्देश दे सकें। साथ ही र्जीण क्षीण हुए पुलिस पुलिस सहायता केंद्र को भी सजाया गया है और उस पर रंग-रोगन कर जरूरी फोन नंबर लिखे गए। पुलिस सहायता केंद्र को सुंदर बनाकर उसमें पुलिस सहायता केंद्र का ऑफिस तैयार किया गया ।
इस चौक के सौन्दर्यकरण करने में क्लब के प्रधान रो० सुरेश शर्मा, रो० किशोर बहल सचिव, एसके शर्मा उप-प्रधान, रोड सेफ्टी हरियाणा आरएसओ, पंकज लम्बा, एजी रो० बीआर भाटिया, जीबी नैलवाल, रो०नवनीत गुम्बर, रो०सहदेव व रो० नरेश वर्मा का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर शहर के कई सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों के अलावा प्रतिष्ठित उद्योग प्रबंधकों व रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे। 20151228060547

20151228060544 (1)

20151228060546IMG_0241

FullSizeRender

FullSizeRender(1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *