राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के पीए द्वारा दुत्कारे जाने से आहत पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए!
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जून:
आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के PA द्वारा दुत्कारे जाने से आहत आप पार्टी की बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण अध्यक्ष मंजू चौधरी ने जहां आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं, वहीं बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू समेत दो अन्य पदाधिकारियों ने फिलहाल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफा देने वालों में आप पार्टी के संगठन मंत्री जोगिंदर चंदीला तथा उपाध्यक्ष परमजीत कौर शामिल हैं। इन सभी ने अपने इस्तीफे आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना को सौंप दिए हैं।
उक्त आप नेताओं ने राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना पर खोरी में पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार किए जाने के बावजूद उनकी मदद ना करने का आरोप लगाते हुए एक प्रेस कांफ्रेस में किसी ने पार्टी से तो किसी ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
हालांकि तेजवंत सिंह बिट्टू ने पद से इस्तीफा देने का कारण खराब स्वास्थ्य बताया है, लेकिन प्रेस कांफ्रेस में वो अपना दर्द नहीं छुपा पाए और पार्टी में सम्मान ना मिलने पर उन्होंने फिलहाल पद से इस्तीफा देने की घोषणा अपने इस्तीफे के साथ की। वे पत्रकारों के सवालों का जवाब भी ढंग से ना दे पाए।
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में आप पार्टी की बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण अध्यक्ष मंजू चौधरी ने आप पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर बरसते हुए कहा कि खोरी गांव में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर जब वो आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के कार्यालय में गई तो वहां उनके पीए ने उनसे अभ्रद व्यवहार करते हुए कहा कि उनका हिम्मत कैसे हो गई बिना उनकी परमिशन के थाने में घुसने की। बकौल मंजू चौधरी, सुशील गुप्ता के पीए ने उनकी काफी बेइज्जती की जिससे आहत होकर उन्होंने आप पार्टी छोडऩे का फैसला किया है।
नोट:- आप पार्टी में बगावत को लेकर एक स्पेशल स्टोरी कल पढऩा ना भूलें कि आखिरकार अंदरखाने क्या खिचड़ी पक रही है पार्टी के जिला संगठन में जिसमें…..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *