Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 6 जुलाई:
इनेलो नेत्री जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि एनआईटी विधानसभा की जनता हर समस्या से पूरी तरह त्रस्त है, लेकिन विधायक नीरज शर्मा पूरी तरह अपनी विधायकी में मस्त है। जनता पानी, सीवर और सड़कों से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन विधायक के पास जनता के लिए एक ही जवाब है कि मैं विपक्ष का हूं, इसलिए मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इनेलो नेत्री जगजीत कौर ने कहा कि जब हम अपनी टीम के साथ नगर निगम में सीवर व पानी की शिकायत लेकर जाते हैं तो वहां अधिकारीगण बिल्कुल भी सुनवाई नहीं करते, जबकि एनआईटी विधानसभा के अन्दर हर दूसरी गली में सीवर इतनी बुरी तरह से बह रहा है जिससे स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं। सीवर के पानी से निकलकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है तथा महिलाएं भी उस सीवर के गंदे पानी से होकर निकलती हैं।

उन्होंने बताया कि मेरे पास पर्वतीय कॉलोनी गली नंबर-10 के लोग आए जिन्होंने ेबताया कि उनकी गली में बहुत समय से सीवर का पानी बह रहा है और अब वह पानी हमारे घरों के अन्दर जा रहा है। मैंने स्वयं वहां जाकर देखा तो वहां बहुत ही बुरा हाल था। स्थानीय निवासी नरकीय जीवन जी रहे हैं। मैंने उसी समय नगर निगम कर्मचारियों को शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *