मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संध्य पर आरडब्लयूए सैक्टर 19 एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच द्वारा योग शिविर का आयोजन सैक्टर-19 परमानंद पार्क में किया गया। इस शिविर के आयोजन में वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रधान जे.एम.शर्मा सहित उनकी टीम द्वारा किया गया था। शिविर में बच्चे, बूढे, जवान, महिलाओं ने योग शिविर में योग आसन्न किए एवं अपने-अपने शब्दो में योग के लाभ भी बताए।
इस मौके पर शिविर का शुभारंभ समाजसेवी एवं उद्योगपति जे.पी.मल्होत्रा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि योग वह क्रिया है जिससे आप स्वस्थ रह सकते है और हमने अगर योग की आदत डाल ली तो हम अवश्य ही लम्बी आयु तक जीवित रह सकते है। इस अवसर पर प्रधान जे.एम.शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यूए अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखती है और क्षेत्रवासी भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए समय-समय पर शिविरों, साफ सफाई आदि का भी पूरा ख्याल रखते है ताकि क्षेत्र सुंदर, स्वच्छतापूर्ण रहे और हम स्वस्थ रहे।
इस मौके पर योग प्रशिक्षक प्रेमचंद गुप्ता, सरला चौधरी व भारतीय पंचनद सेना फरीदाबाद पंजाबी सभा के अध्यक्ष टेकचंद नन्द्रजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि योग भगाए रोग यह बात झुठला नहीं सकते है और योग ने यह साबित कर दिया है कि हम अपने व्यस्त समय में से अगर कुछ समय योग के लिए निकाले तो अवश्य ही हमें डाक्टर, अस्पताल एवं किसी भी दवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसीलिए योग को हर वर्ग के व्यक्ति को करना चाहिए चाहे वह बड़ा हो या छोटा। इसके बहुत ही लाभ है।
इस योग शिविर में राजिन्द मिगलानी, सतीश ठक्कर, बी.डी. खेडा, विनोद मित्तल, महेश मित्तल, विपुल त्रिखा, झाम जी, सुनील कुमार, इन्द्र मंगला, अशोक रखेजा, विजय वर्मा आदि ने भी अपने-अपने सम्बोधन मेंं योग के गुण बताए और सभी को योग करने की अपील की। इस शिविर को सफल बनाने में सुनील कुमार, सतीश ठककर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *