जिला उपायुक्त तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा के मध्य हुआ एमओयू हस्ताक्षर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,18 सितम्बर:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजीटल इंडिया मिशन के अन्तर्गत गत् 05 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा जनसमर्पित की गई डिजीटल लिट्रेसी बस-ई-विद्यावाहिनी के संचालन के सम्बन्ध में जिला रैडक्रास सोसायटी तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के मध्य एक मेमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टेंडिंग (एमओयू) आज यहां उपायुक्त कार्यालय में हस्ताक्षरित किया गया। यह एमओयू जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा इस बस की संचालन सहयोगी संस्था रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा के मध्य हस्ताक्षर होने के उपरान्त परस्पर आदान-प्रदान किया गया। रोटरी द्वारा इस बस के ड्राईवर, कंडक्टर, स्टॉफ प्रशिक्षक व डीजल खर्च आदि को वहन किया जाएगा। इस मौके पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर मंगला तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के चार्टर प्रेसीडेंट दिनेश रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा कम्प्यूटर ट्रेनिंग ऑन व्हील्स रूपी यह डिजीटल लिट्रेसी बस ई-विद्यावाहिनी 35 लाख रूपए की लागत से तैयार की गई है। इस बस में 20 लैपटाप, एक एलसीडी व इन्टरनैट सुविधा इत्यादि का प्रबन्ध भी किया गया है। इस सुविधा के फलस्वरूप 20 बच्चों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। यह चलता फिरता कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र जिला के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र को भी कवर करेगा।
उपायुक्त ने इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा तथा सुधीर मंगला सहित उनकी संस्था के सभी सहयोगी सदस्यों का इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।IMG-20150918-WA0028

DSC05175

DSC05177

IMG-20150918-WA0008

IMG-20150918-WA0009

IMG-20150918-WA0010

IMG-20150918-WA0011

IMG-20150918-WA0012

IMG-20150918-WA0013

IMG-20150918-WA0014

IMG-20150918-WA0015

IMG-20150918-WA0016

IMG-20150918-WA0018

IMG-20150918-WA0019

IMG-20150918-WA0020

IMG-20150918-WA0021

IMG-20150918-WA0022

IMG-20150918-WA0023

IMG-20150918-WA0025

IMG-20150918-WA0026

IMG-20150918-WA0027
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा, सह-सचिव बीबी कथूरिया व गौरव रामकरण, सहायक जितिन शर्मा, अक्षय ऊर्जा योजना के प्रोजैक्ट अधिकारी पीसी शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विपिन गुप्ता, प्रशिक्षण वाहन के संचालन प्रभारी संजय कामरा, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव कर्नल शैलेन्द्र कपूर, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सचिव अजय अदलखा, संयुक्त सचिव संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत गोयल, सदस्य प्रवीन मंगला, शांति प्रकाश गुप्ता, संदीप सिंघल, धर्म बरेजा, लव विज, सुनील गुप्ता तथा नरेश गोयल सहित संस्था से जुड़े कई अन्य प्रतिनिधि सदस्य,अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *