नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 3 फरवरी: सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में नाबार्ड आरंभ से ही हिस्सा लेता आ रहा है। इस बार भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 45 स्टालों को यहां जनता के लिए लगाया गया है। यह उद्गार नाबार्ड के डीडीएम निर्मल कुमार ने आज मेले में नाबार्ड द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए दी।
निर्मल ङ्क्षसह ने कहा कि नाबार्ड हस्तशिल्प से जुड़ा हुआ एक संस्थान है और हस्तशिल्प एक ऐसी कला है जिसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमारे इन स्टालों पर आने वाले पर्यटकों को बहुत कुछ खास मिलेगा जो उन्होंने आज तक देखा भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड का सदैव यही प्रयास रहा है।
इस मौके पर उन्होंने स्टालों पर आने वाले पर्यटकों से भी बातचीत की एवं नाबार्ड द्वारा लगाये गये स्टालों के बारे में विचार विमर्श किया।

Previous Postमदन पुजारा कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिवस पर गरीबों, मजदूर व जरूरमंदो को फल व कपड़े वितरित करेंगे
Next Postबी.के.हाई स्कूल ने कराटे चैम्पियनशिप में मारी बाजी
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023