नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 दिसंबर:
मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद के भव्य प्रांगण में वर्ष-2015 का वार्षिकोत्सव सह प्रतिभाशाली विद्यार्थी अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी आलोक मित्तल अपनी पत्नी श्रीमती निधि मित्तल सहित उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण में निदेशक प्राचार्य यूएस वर्मा ने आलोक मित्तल के व्यक्तित्व एवं उत्कृष्ट सेवाओं से श्रोताओं को अवगत कराया। विद्यालय के वार्षिक तथ्यावलोकन के अंतर्गत कक्षा बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, आईआईटी, जेईई, आईपीएमटी, केवीपीवाई, आरएमओ, आईआईएमएम, एनटीएसई एवं खेल जगत के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी दी गई।
समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टैबलेट, शील्ड, छात्रवृत्ति, स्कॉलर टाई, स्कॉलर ब्लेजऱ एवं स्कॉलर बैज से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वाद्य संगीत, गुरु-स्तुति नृत्य, समूह गीत एवं ओ हेनरी रचित नाटिका ‘द गिफ़्ट ऑफ मैज़ाईÓ उल्लेखनीय रहे। नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि व्यक्ति के लिए अपने प्रिय की प्रसन्नता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, चाहे इसके लिए उसे अपनी बहुमूल्य वस्तु ही क्यों न गंवानी पड़े।
मुख्य अतिथि ने निदेशक प्राचार्य एवं विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उनकी सफलता की कामना की। छात्र प्रतिनिधि साहिल थरेजा एवं छात्रा प्रतिनिधि वैष्णवी गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
DSC_3569 (1)DSC_3666

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *