मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 सितंबर
: गांधी जयंती के अवसर पर पहली बार राहगीरी दिवस की लहर हरियाणा के सबसे पुराने शहर फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। दो अक्टूबर को नगर निगम सभागार चौक से ईएसआई चौक तक राहगीरी दिवस सुबह 6 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। राहगीरी दिवस का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना, साईकिल चलाने और पैदल चलने को प्रोत्साहित करके सभी के लिए सड़कों का लाभ उठाना है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम फरीदाबाद (एमसीएफ) के सहयोग से किया जाएगा। यह जानकारी निगमायुक्त यशपाल यादव ने दी।
निगमायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिला प्रशासन, फरीदाबाद पुलिस के भागीदारों, राहगीरी फाउंडेशन, आरडब्ल्यूए और एनजीओ इसमें भाग लेगें। यह सब जुबिलेंट फूड प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है। इसमे कई सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे संगीत, गायन, नृत्य, स्किट, नुक्कड़ नाटक, फिटनेस गतिविधियां जैसे योग, ज़ुम्बा, साइकिल चलाना, रस्साकशी, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, लूडो जैसे स्ट्रीट गेम्स और पेंटिंग, स्केचिंग, ओपन माइक, जैसी गतिविधियां होंगी। कुल मिलाकर यह फरीदाबाद की गली में एक सांस्कृतिक धमाका होगा। फरीदाबाद के फिटनेस समूहों, साइकिल चालकों, सांस्कृतिक समूहों के पास राहगीरी दिवस के साथ सहयोग करने और इस बदलाव का हिस्सा बनने का एक शानदार अवसर है।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने सड़क सुधार कार्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला। क्षेत्र के आसपास, एमसीएफ पूरे एरिया की सफाई, वृक्षारोपण, अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट मार्किंग और साइनेज आदि का ध्यान रखने जा रहा है। राहगिरी फाउंडेशन लोगों को टिकाऊ गतिशीलता के मूल्य को समझने में मदद करने की दिशा में काम करता है। सड़कों को साफ करने और स्वस्थ वातावरण का आनंद लेने के लिए आइए हम एक साथ मिलकर महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *