शहर में आज पूरे दिन रहा नगर निगम कर्मचारियों को कब्जा? जानें क्यों?
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद,10 दिसंबर:
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। नगर निगम कमिश्रर यशपाल यादव ने इसी सोच के चलते आज निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से फरीदाबाद के अनेकों क्षेत्रों के पार्को और ग्रीन बैल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों को साफ कराया। सैन्ट्रल वर्ज और कैरिज रास्तों पर पड़ी हुई अन्वांछित रेत को भी हटवाया और वायु प्रदूषण को देखते हुए अनेकों क्षेत्रों की सड़कों और खाली स्थानों पर पानी का छिड़काव किया गया। सफाई कर्मचारियों ने नालों और नालियों और सीवरेज लाईनों की सफाई करके उन्हें दुरूस्त किया तथा जहां-जहां कूड़े के ढेर दिखाई दिए उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर हटवाया गया। इसके साथ-साथ तोडफ़ोड़ दस्ते के अधिकारियों ने मुख्य सड़कों तथा बाजारों में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया। इसके अलावा इलैक्ट्रिक्ल विंग के कर्मचारियोंं ने सड़कों के किनारे बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाईटोंं को भी ठीक किया तथा प्रत्येक जोन के क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों द्वारा जिन पर निगम का सम्पत्ति कर, विकास शुल्क, लीज रैंट बकाया है, के नोटिस भी बंटवाए गए।
बता दें कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार आज वार्ड 11,12 व 14 को छोड़कर सभी वार्डों में मेगा सफाई अभियान प्रात: 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक चलाया गया। जिसमें नगर निगम के नोडल अधिकारियों, पार्षदों, मास्टर ट्रेनर्स, वॉलिएंटर्स, एनजीओ तथा सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।


निगमायुक्त ने बताया कि प्रत्येक वार्ड को 6 भागों में विभाजित किया गया है और इनके लिए टीमें गठित की गई। उन टीमों ने निगमायुक्त के निर्देश पर आज सफाई अभियान की तैयारियां के लिए फरीदाबाद मेंं सफाई के अनेको कार्यों को अंजाम दिया। निगमायुक्त ने अपने वार्ड-32 का भी निरीक्षण किया जहां पर साफ-सफाई के कार्य के साथ-साथ सड़कों के किनारे अतिक्रमण को भी हटाया गया और सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया
निगमायुक्त ने बताया कि इस मेगा सफाई अभियान में मास्टर ट्रेनर्स और वॉलिएन्टर्स तथा स्कूली बच्चों की मदद से लोगों दुकानदारों को गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने तथा साफ-सफाई के लिए भी जागरूक किया तथा गीला, सूखा कूड़ा दुकानदार व प्रत्येक घर अलग अलग करके वेंडरों को देने के लिए प्रेरित किया।
निगमायुक्त ने कहा कि इको ग्रीन अपने वार्ड मैनेजर की सहायता 31 दिसम्बर, 2021 तक 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएंगे। इस सफाई अभियान के तहत कोई व्यक्ति या दुकानदार कूड़ा कर्कट फैलाता है, जलाता है तो प्रत्येक वार्ड का जेई प्रतिदिन उसका चालान करेंगे। आयुक्त ने यह भी बताया की 30-31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी 2022 को गारबेज फ्री-डे मनाया जायेगा।
निगमायुक्त ने बताया कि मेगा सफाई ड्राईव हर सप्ताह होगा। इस मेगा ड्राईव में स्कूली संस्थान के बच्चे भी भाग ले रहे है। यशपाल यादव ने कहा कि स्वच्छता के इस जनांदोलन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी को अपने घरों में ही कचरा अलग-अलग करने की प्रथा को अपनाना होगा। हमें अपने घर से उत्पन्न होने वाले गीले व सूखे कचरे को हमेशा अलग-अलग डस्टबिन में रखना चाहिए।
निगमायुक्त ने आज को हुए सफाई अभियान के तहत नागरिकों, आरडब्ल्यूए, बाजार संघ का सहयोग देने पर हार्दिक धन्यवाद जताते हुए अपील की कि शनिवार और शुक्रवार को चलने वाले मेगा सफाई अभियान में भी अपना सहयोग इसी तरह दें और अभियान को सफल बनाएं ताकि हम एक स्वच्छ और स्वस्थ फरीदाबाद का निर्माण करने में सफल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *