जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 13 अक्तूबर: विधायक विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने चौपाल के लिए 6 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन किया। उक्त राशि चौपाल के फर्श, रंग रोगन एवं शौचालय पर खर्च की जाएगी। उद्घाटन के उपरांत युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में विधायक विपुल गोयल की देख-रेख में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।
ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मौहल्ले में अधूरी पड़ी चौपाल के लिए 6 लाख के विकास कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाढ़ मौहल्ला निवासियों ने सीवर, पानी एवं लाईटों की समस्या से अवग्त कराया जिसका आश्वासन देते हुए अमन गोयल ने कहा कि उक्त सभी समस्याएं दो हफ्ते के अंदर दूर कर दी जाएगीं।
इस अवसर पर फरीदाबाद युवा भाजपा नेता अमन गोयल, विधायक के निजी सचिव प्रशांत शर्मा, सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली, पंडित मुकेश शास्त्री, पंडित भूरा, कृष्ण पहलवान, विजय पाराशर, राजेश भारद्वाज उर्फ बिट्टू, हरीश शर्मा एडवोकेट, नरेंद्र पाराशर, होराम सिंह, राजीव शर्मा, खेमू बांगडी, दीपक ठाकुर, पंडित कृष्ण, ललित, राज पाराशर मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Previous Postयुवा पीढ़ी डॉ० कलाम के जीवन से कुछ न कुछ सीख सकती है: कृष्णपाल गुर्जर
Next Postपीजेएस सरना को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022