Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अप्रैल:
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट पंजीकृत ने जिला रेडक्रास सोसायटी व हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सैक्टर-7ए/160 माहेश्वरी सेवा सदन में नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 281 लोगों ने कोरोना रोघी टीके लगवाए।
इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी व माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष नारायण झावर ने पधारे अतिथियों में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, कैंप इंचार्ज डॉ० शिवाली श्योकंद का स्वागत करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की उपस्थित सभी अतिथियों ने सेवा कार्यों हेतु माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कोरोना महामारी वापस अपने पैर फैला रही है, अत: हम सभी को सावधानी बरतनी अति आवश्यक है।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि सभी जिला वासी जो भी प्रोटोकॉल में आ रहे हैं वो सभी वैक्सीनेशन अवश्य लें साथ ही साथ कैंप कोऑर्डिनेटर डॉ० शिवाली श्योकांद ने बताया वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित एवं किसी को डरने कि जरूरत नहीं एवं अभी तक 6000 लोगों का वैक्सीनेशन सैक्टर-7 डिस्पेंसरी द्वारा करवाया जा चुका है।
सेवा ट्रस्ट के कैंप संयोजक विनोद बिहानी ने कैंप के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए विशेष सहयोग हेतु उड़ान टीम के अनुराग झांवर, हितेश पेरीवाल, मोहित झांवर, भानु बागड़ी एवं अन्य सदस्यों तथा प्रादेशिक युवा अध्यक्ष संदीप कोठारी, मंडल सचिव नवल मुंधरा, ट्रस्ट सचिव शैलेश मूंदड़ा, उपाध्यक्ष डॉ० अरूण माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मूंदड़ा, ओम प्रकाश पसारी, सुशील नेवर, रमेश झवर, प्रमोद माहेश्वरी, सुशील सोमानी, संजीव मोहता, गुलाब बिहानी, विनोद बिनानी, राकेश सोनी, संजय सोमानी, सुरेश राठी, रेखा राठी, नीतू, आशु झांवर, मोहन लाल शर्मा व समाज के अन्य सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का सहयोग हेतु धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *