नवनियुक्त जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 02 अगस्त:
आश्चर्यजनक तरीके से हुए प्रदेश के दो IAS अधिकारियों के तबादलों ने शहर में कइ्र चर्चाओं को जन्म दे दिया है। वहीं इन्हीं चर्चाओं के बीच फरीदाबाद के 34वें उपायुक्त के रूप में नवनियुक्त जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आज सोमवार को ही अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने 2011 बैच के आईएएस अधिकारी यशपाल यादव का स्थान लिया है।
बता दें कि यशपाल यादव को नगर निगम फरीदाबाद का कमिश्रर नियुक्त किया गया है जिसका पदभार भी उन्होंने आज सोमवार को ही संभाल लिया।
नवनियुक्त उपायुक्त जितेन्द्र यादव 2010 बैच के IAS अधिकारी है। इससे पूर्व एडमिस्ट्रेटर कम EDU अतिरिक्त निदेशक और गुरूग्राम एमसीएफ के कमिश्नर रहे हैं। इसके अलावा मुख्य विजिलेंस अधिकारी एवं एडमिस्ट्रेटर एचएसवीपी गुरूग्राम के पद पर कार्यरत थे। उपायुक्त जितेंद्र यादव पंचकुला के एडीशनल कमिश्नर आबकारी एवं कराधान विभाग भी रहे हैं।
कल और आज हुए तबादलों में खास बात यह रही कि डॉ. गरिमा मित्तल से नगर निगम कमिश्रर और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अतिरिक्त सीईओ का चार्ज लेकर सिर्फ स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड का कार्यभार ही दिया गया है। वहीं एफएमडीए में जहां एक बार फिर से अनिता यादव को लगाया गया है, वहीं निगमायुक्त के तौर पर यशपाल यादव को कार्यभार सौंपा गया है। कुलल मिलाकर ये तबादले प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हंंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *