Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 फरवरी:
सैक्टर-89 ग्रेटर फरीदाबाद में स्थित कुंदन ग्लोबल स्कूल का पहला वार्षिक समारोह स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह का उद्वघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिले के पूर्व डीसी जितेंद्र यादव आईएएस, पी एस टू स्पोट्र्स मिनिस्टर ऑफ इंडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में ओ.पी शर्मा, टी.एस दलाल, वाई.के. माहेश्वरी, बी.डी शर्मा, नरेंद्र परमार, राजदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए रामायण, योगा, शिवतांडव एवं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जागरूकता अभियान पर नाटक भी प्रस्तुत किया। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर जितेद्र यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुंदन स्कूल शुरू से ही कुंदन बनाते आया है चाहे वो अकादमिक के छेत्र में हो या स्पोट्र्स के उन्होंने कहा की मेहनत का परिणाम हमेशा हित में होता है और हम सब को अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए और उसे हासिल करने में पूरी मेहनत लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले एनुअल डे इतना शानदार था तो आने वाले सालो में और कितना बेहतर होगा यह बोलना मुश्किल है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण ने कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की। इस कार्यक्रम में भारत की एकता और अखंडता के साथ आगे बढ़ते भारत को दर्शाया गया। अभी स्कूल का यह पहला ही वार्षिकोत्सव है और इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है भारत के भविष्य को कुंदन ग्लोबल स्कूल में तराशकर देश को समर्पित करना जिससे की यह देश का विश्व पटल पर नाम रोशन कर सके और समाज को एक नई दिशा दे सके। उन्होंने ये बताया कि स्कूल प्रबंधक हर वो प्रयास कर रहा है और आगे करता रहेगा। जिससे की सभी बच्चों की प्रतिभा को उजागर कर के उसे उपयोगी बनाया जा सके और भविष्य का एक बेहतर निर्माण हो सके।
जितेंद्र यादव और भारत भूषण के सम्बोधन ने सभी विद्यार्थियों में एक जोश सा पैदा कर दिया और सभी से ये वादा लिया की वह जरूर अपना और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर स्कूल की निर्देशिका कमल अरोड़ा ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *