नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 27 जनवरी: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनहित में सम्बन्धित रेलवे की समस्याओं बारे उतर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया व मण्डल रेलवे प्रबंधक, नई दिल्ली रेलवे मंडल एके अरोड़ा के साथ गहन विचार-विमर्श किया है। गुर्जर ने बताया कि जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रेलगाडिय़ों की परिचालन तथा सुविधाओं की मांग केन्द्रीय रेलमंत्री से भी की थी। जिसे अधिकारिक स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में रखी गई मांगों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली एवं कुरूक्षेत्र गीता की कर्मस्थली होने के कारण यहां देश-विदेश से काफी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। अत: इनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मथुरा से कुरूक्षेत्र के बीच एक शताब्दी एक्सप्रैस का परिचालन आरम्भ किया जाए। फरीदाबाद में बिहार एवं पूर्वांचलवासियों की संख्या बहुत अधिक है अत: इनके अपने गृह क्षेत्र आने-जाने के लिए फरीदाबाद से पटना के बीच एक नई रेलगाड़ी का परिचालन आरम्भ किया जाए।
उन्होंने बताया कि उनकी ओर से रखी गई इन मांगों में कहा गया है कि दिल्ली-भोपाल शताब्दी रेलगाड़ी का ठहराव ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए। जीटी एक्सप्रैस गाड़ी संख्या-12615 एवं 12617 एवं एपी एक्सप्रैस गाड़ी संख्या-127223/127224 का ठहराव ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर किया जाए। पलवल जिले के अन्तर्गत दिल्ली-आगरा रेल लाईन पर बामनी खेड़ा-हसनपुर रोड़ पर क्रासिंग संख्या 561 तथा 564 पर दो लेन की रेल ओवरब्रिज बनाने का अनुरोध किया गया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को रेल बजट, 2015 में आदर्श स्टेशन घोषित किया गया था। इस बारे में अब तक हुई प्रगति बारे अवग्त कराने की गुजारिश की गई है। आगामी रेल बजट 2016 में पलवल रेलवे स्टेशन को भी आदर्श स्टेशन घोषित करने की मांग रखी गई है।
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि इन्हीं मांगों के अन्तर्गत नई दिल्ली से पलवल गाड़ी संख्या-64053 का होडल तक विस्तार करने तथा इसी रूट पर चल रही ईएमयू- 64080 का विस्तार होडल तक करने का अनुरोध किया गया। गाड़ी संख्या-19024 व 19023 फिरोजपुर जनता का ठहराव होडल स्टेशन पर किया जाए। गाड़ी संख्या-1345-1346 टूण्डला ईएमयू का ठहराव बंचारी रेलवे स्टेशन पर हो। गाड़ी संख्या-18237/38 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस का ठहराव होडल स्टेशन पर भी करवाया जाए। गाड़ी संख्या-64694 कुरूक्षेत्र-पलवल का विस्तार होडल तक करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि चूंकि सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म छोटे होने के कारण रेल गाडिय़ों में महिलाओं एवं दिव्यांगो के लिए आरक्षित डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर ही रह जाते हैं, जिस कारण इन्हें आरक्षित डिब्बे मेंं चढऩा व उतरना मुश्किल हो जाता है और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री से आग्रह किया गया था कि सभी रेल गाडिय़ों में महिलाओंं एवं दिव्यांगों हेतु आरक्षित डिब्बे को अन्तिम सिरे से हटा कर बीच में स्थानान्तरित कर दिया जाए। फरीदाबाद शहर दिल्ली से समीप होने के कारण दिल्ली स्थित सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों की संख्या बहुत है। इनमें दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की संख्या भी काफी है। इनको ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री से आग्रह किया गया था कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफट्स एवं रैम्प लगाए जाएं जिससे इस स्टेशन को दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाया जा सके।
कृष्णपाल गुर्जर ने पूरी उम्मीद जताई है कि रेलवे के उक्त दोनों उच्च अधिकारियों पुठिया व अरोड़ा के साथ उनके द्वारा आज किए गए इस गहन विचार-विमर्श के फलस्वरूप उक्त सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *