मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 10 फरवरी
: दयाल नगर में घरों के बाहर रेलवे विभाग द्वारा लोगों को मकान खाली करने के नोटिस चस्पा करने के बाद इन लोगों के समर्थन में प्रदेश में सत्तारूढ़ जननायक जनता पार्टी (जजपा) और भाजपा पार्षद भी उतर आए हैं। इसी के चलते जजपा के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़़ और स्थानीय पार्षद हेमा बैंसला के पिता एवं पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैंसला अपने समर्थकों के साथ हल्का बडख़ल से जेजेपी नेत्री श्वेता तिवारी के बुलावे पर दयाल नगर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा। इसके लिए वे शासन-प्रशासन में उनकी मांगों को पहुंचाकर उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर उपरोक्त के साथ जजपा नेता आशुतोष गर्ग, मनीष तिवारी, चौ. श्याम सुन्दर, गोविन्द कौशिक, अलकेश लांबा, विनोद पंडित,, महावीर राणा,अनिल काश्गर, धनन्जय पांडेय, उमेश ठाकुर, मंजीत सिंह, अखिलेश यादव, विजय यादव,नरेश भड़ाना, नीतेश भघेल, लालाराम, रामचंद्र, सुरजीत सहित काफी संख्या में जेजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग मौजूद थे।
जजपा के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़़ और पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैंसला ने इस अवसर पर कहा कि जजपा पार्टी ने हरियाणा को संवारने और उसके विकास का संकल्प लिया है न कि बर्बाद करने का।
बता दें कि दयाल नगर में रेलवे विभाग द्वारा लोगों केे घरों को तोडऩे के नोटिस दिए जाने के बाद दयाल नगर में तोडफोड़ की कार्यवाही से परेशान लोगों से बातचीत करने के लिए जजपा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ और पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैंसला लोगों से बात करने पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों को समझाते हुए राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी किसी की भी छत को नहीं उजडऩे देगी। जजपा सरकार रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में है और जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। जिनके भी मकान रेलवे विभाग की जमीन पर आ रहे है। उनको उचित मुआवजा या फिर दूसरी जगह रहने के लिए आशियाना देने का काम किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ ने कहा कि लोग सरकार पर विश्वास रखें और विपक्ष के उकसावे में न आएं। मौजूदा सरकार आप की अपनी सरकार है। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस मुद्दे पर बात कर कोई न कोई हल निकालने वाले है और इस पर बात भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *