Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 25 अक्टूबर:
वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है और जो इनकम टैक्स जमा नही करते हैं, उनका सरकार द्वारा यूनीक आईकार्ड बनाया जा रहा है। ये जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि वे श्रमिक पंजीयन आस-पास के किसी भी चॉइस सेंटर, लोक सेवा केंद्र/LSK/CSC तथा पोस्ट ऑफिस में जा कर करवा सकते है।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, आपकी दुकान और आस-पास के दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सबॉय, रिक्शा चालक सहित सभी को इस दिवाली के त्यौहार पर 2 लाख रूपये के मुफ्त बीमा का किया जाएगा। इसके लिए उनका केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए।
कौन लोग पात्र है:-
वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है।
कौन पात्र नहीं है:-
जो इनकम टैक्स जमा करता है और जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है।
कैसे करें आवेदन:-
पंजीयन आपके आस-पास के किसी भी चॉइस सेंटर/ लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस में हो सकता है। https://eshram.gov.in/ साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए।
ई-श्रम कार्ड से क्या फायदा होगा:-
2 लाख रूपये का मुफ्त बीमा, श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जिनमें बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि शामिल हैं। भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा। जिससे देश के किसी भी राशन की दुकान से राशन मिल जायेगा। वास्तव में आपके आस-पास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है। विभिन्न प्रकार के मजदूरों, कामगारों, जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है। घर का नौकर, नौकरानी, काम वाली बाई, खाना बनाने वाला, बाई कुक, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला, वेंडर, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर, वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला, इलेक्ट्रीशियन, पोताई वाला, पेंटर, टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भ_ा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुवारे, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, कोरियर वाले, नर्स, वार्ड ब्वॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता, सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर सहित सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *