BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

जाम की समस्या से निजात पाने की पहल: वासदेव अरोड़ा

महेश गुप्ता
फरीदाबाद,16 सितंबर:
सैक्टर 7-10 मार्किट एसोसिएशन के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने बताया कि मार्किट में जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्वंय अतिक्रम हटाने की पहल की इसके लिए प्रधान वासदेव अरोड़ा ने मार्किट की एक मीटिंग सैक्टर-7 के चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश यादव और एएसआई कप्तान सिहं के साथ दुकानदार भाईयों की मीटिंग रखी।
वासदेव अरोड़ा ने कहा कि सभी दुकानदार भाई अपना सामान केवल शैड़ के अन्दर ही रखें जिससे न केवल जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे मार्किट में काम भी बड़ेगा उन्होंने कहा कि यह हम दुकानभाईयों का फर्ज है कि अपनी मार्किट को साफ रखे इसके लिए मार्किट में कुड़ेदान भी रखे जाएगें।
चौकी ईंचार्ज वेद प्रकाश ने कहा कि जाम से निजात पाने के लिए हम डिवाइडर लगवाएगें उन्होंने कहा जाम की वजह से ग्राहक भी मार्किट में आने से कतराते हैं उन्होंने कहा कि आज हम सभी को मिलकर दुकानदार भाईयों को जा-जा कर समझाना होगा।
इस सभा में चेयरमैन सरदार अजीत सिंह, किशन मोंगा, सुजीत सिंहं, ब्रिजेश कुमार, गिराज तवंर, वेद नम्बरदार, तिलकराज शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद, नरेश भटेजा, टीकम ,हरीश गौरा, सुमित, सोमदाथ बत्तरा, नरेश हांड़ा, श्रवण कुमार, अजय ढ़ीगड़ा आदि मुख्यरूप से उपस्थि थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *