मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता/पुनीता गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जुलाई:
इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-301 द्वारा अपनी इंस्टॉलेशन सेरोमनी/एसैम्बली फलक बड़ी धुमधाम से मनाई गई जिसमें पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुचिका गुप्ता ने अनीता जैन को इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-301 चेयरमैन का प्रतिष्ठित कॉलर पहनाया। वहीं समस्त डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव को उनके पद के अनुसार पिन लगाया गया तथा 2020-21 की समस्त कार्यकारिणी ने अपने वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इंस्टॉलेशन समारोह से पूर्व इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के सदस्यों ने समाज कल्याण के लिए जहां 5 मेगा प्रोजेक्ट भी किए, वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने एसोसिएशन प्रेसीडेंट सरोज कटियार से दो ई-बुक्स बुक ऑफ ड्रीम्स व ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनैस का विमोचन भी कराया।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने एसोसिएशन प्रेसीडेंट द्बारा दिए गए लक्ष्य शीरोज को क्रियान्वित करने के बात कहते हुए अपने लक्ष्य बताए। अनीता जैन ने मेंबरशिप बढ़ाने पर जोर देते हुए अगली कड़ी में पांच नए क्लब भी घोषित किए। उल्लेखनीय है कि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के अंतर्गत पूरी दिल्ली और एनसीआर के 78 क्लब आते हैं।
सर्वप्रथम वैक्सीनेशन ड्राइव के अंतर्गत जिला टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए छह टीकाकरण वाहनों को एसोसिएशन प्रैसीडेंट सरोज कटियार व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से गांव के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया जाएगा और गांवो के स्वास्थ केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।
पीपल ड्राइव के अंतर्गत पार्क में पीपल के पौधों का पौधारोपण किया गया। एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन के साथ-साथ एसी मेंबर रुचिका गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन माला ऋषि, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी उर्वशी मित्तल, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष मनीषा कौशिक, डिस्ट्रिक्ट ईएसओ उर्मिल बरेजा, डिस्ट्रिक्ट आईएसओ दीपिका बाली, डिस्ट्रिक्ट एडिटर दीपा गोयल तथा पॉस्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी संगीता भारती, पॉस्ट नेशनल एडीटर सीमा खेतान तथा स्कॉलर रोजरी की प्रधानाचार्य, पॉस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रीति गुगनानी ने भी पौधारोपण किया। पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी पार्क के प्रधान तथा कमेटी के सदस्यों द्वारा ली गई।
इनरव्हील के सदस्यों द्वारा पार्क में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फिजियोथैरेपी सेंटर का निर्माण कराया गया है। यह सेंटर पूरी तरह वातानुकूलित है। जिसका एसोसिएशन प्रेसीडेंट सरोज कटियार द्वारा उद्घघाटन कराया गया। इस सेंटर में जरूरतमंदों को मुफ्त में सेवा प्रदान की जाएगी और यह अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में चलेगा।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन और पॉस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रीती गुगनानी द्वारा सती भाई साईं दास सेवादल को एयर कंडीशंड अंतिम शव यात्रा वाहन समर्पित किया गया। सेवा दल द्वारा जनता को यह वाहन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। सेवादल के प्रधान ने इस वाहन की देखरेख की जिम्मेदारी ली है।
इनरव्हील सदस्यों द्वारा हिसार बाईपास स्थित चौक का आधुनिक ढंग से निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया गया ताकि वहां से गुजरने वाले वाहनों और मुसाफिरों को अच्छा वातावरण मिले। चौक का उद्घघाटन सरोज कटियार और अनीता जैन के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार ने डिस्ट्रिक्ट-301 में किए जा रहे कार्यों की तथा डिस्टिक्ट चेयरमैन अनीता जैन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अपने इस वर्ष के गोल शीरोज के बारे में विस्तार से बताया। एसोसिएशन प्रैसीडेंट सरोज कटियार ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन की तारीफ करते हुए कहा कि आज किए गए सारे प्रोजेक्ट्स समय की आवश्यकता हैं। इसके लिए उन्होंने अनीता जैन को बधाई दी। अनीता जैन ने सरोज कटियार का धन्यवाद किया। उन्होंने अपनी समस्त कार्यकारिणी सदस्यों और समस्त उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया साथ ही विशेष धन्यवाद पीडीसी प्रीती गुगनानी का किया गया जिन्होने इन समस्त प्रोजेक्ट्स को निष्पादित करने के लिए अथक कार्य किया। रोहतक के तीनों क्लब्स का भी आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मेजबान क्लब फरीदाबाद सेंट्रल और गाजियाबाद नॉर्थ की प्रेसिडेंट नैनी धवन व संगीता भारती व समस्त सदस्यों का तथा रोहतक के तीनों क्लब्स का आभार प्रकट किया। पीडीसी प्रीती गुगनानी का विशेष आभार प्रकट किया कि उन्होंने सब कार्यों के लिए दिन-रात कार्य किया। यहीं नहीं, उन्होंने एसैम्बली के लिए अपना घर भी उपलब्ध कराया।
इन सभी प्रोजेक्ट्स में नगर मेयर मनमोहन गोयल, स्कॉलर रोजरी स्कूल के संचालक रवि गुगनानी, राजेश जैन, क्लब्स अध्यक्ष अंजु वाधवा, शीतल शर्मा, किरन सोनी, मीडीया प्रभारी रेनू ग्रोवर व सुगंधा भारती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *